परिणीति चोपड़ा की सास द ग्रेट इंडियन कपिल शो की शूटिंग के दौरान अस्पताल पहुंचीं..

कपिल शर्मा शो में परिणिती चोपड़ा की सास की तबीयत अचानक बिगड़ गई। शूटिंग के बीच में ही राघव चड्डा की मां को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाना पड़ा। सेट पर अफरातफरी मच गई जिसके बाद शूटिंग को रोक कर कैंसिल कर दिया गया। विरल भयानी की,

रिपोर्ट के मुताबिक स्टार कपल प्रणीति चोपड़ा और राघव चड्डा पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। सेट पर प्रणीति की सास और राघव की मम्मी भी मौजूद थी। शूटिंग शुरू हो चुकी थी। तभी अचानक बीच में प्रणीति की सास की तबीयत बिगड़ गई। पहले उन्हें संभालने की कोशिश की गई,

लेकिन जब लगा कि मामला बिगड़ रहा है तो बीच में ही अस्पताल लेकर जाना पड़ा। इसके बाद सेट पर अफरातफरी मच गई और फिर शूटिंग को रोक दिया गया। इसके बाद शूटिंग को कैंसिल करने का फैसला लिया गया। प्रोडक्शन टीम परणीत राघव वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए,

जल्द ही अगली तारीख पर फैसला लेगी। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा Netflix पर अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ वापस आ गए हैं। तीसरे सीजन का पहला एपिसोड 21 जून को स्ट्रीम हुआ था जिसमें सलमान खान नजर आए थे। जबकि दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेट टीम के कुछ स्टार,

क्रिकेटर्स पहुंचे थे। कपिल का शो Netflix पर वीकली आता है। शादी के बाद परिणीति पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली थी। परिणिती ने साल 2023 में आम आदमी पार्टी के नेता और भारत के सबसे यंग राज्यसभा सांसद राघव चड्डा से शादी रचाई थी। दोनों शादी के बाद से ही लाइमलाइट में बने रहते हैं,

हालांकि शादी के बाद परिणीति किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं। यह पहला मौका था जब परिणति और राघव किसी शो के लिए पहली बार शूटिंग कर रहे थे। इस एपिसोड के लिए खास तैयारियां भी की गई थी। वेल अब देखते हैं कि कब इस एपिसोड की शूटिंग हो पाती है।

Leave a Comment