23 साल की इन्फ्लुएंसरर मॉडल और एक्ट्रेस की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। लाश की पहचान हाथ और शरीर पर बने टैटू से हुई है। मॉडल और एक्ट्रेस शीतल उर्फ़ सिममी चौधरी की मौत ने उनके फैंस को झकझोर दिया है। शूटिंग के लिए घर से निकली शीतल की लाश दो दिन बाद एक नहर के पास मिली है,
उनके गले पर गहरे कट के निशान हैं। जिससे साफ है कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई है। उनकी लाश की पहचान उनके हाथ पर बने टैटू से हुई है। 23 साल की एक्ट्रेस शीतल एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूट पर जा रही थी। वह घर से शूट के लिए तो निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। देर शाम तक उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ,
तब परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के बाद तुरंत छानबीन शुरू कर दी। आज पुलिस को एक लाश मिली। लाश की हालत देखकर साफ पता चल रहा था कि लड़की का गला रेतकर उसकी हत्या की गई है और लाश को ठिकाने लगाने के लिए फेंका गया है। शुरुआत में लड़की की लाश की पहचान नहीं हो पाई। लेकिन उसकी कलाई और चेस्ट पर बने टैटू से शिनाख्त हो गई,
शीतल की बहन ने उनकी लाश को देखते ही फौरन पहचान लिया। शीतल की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। शीतल के गले पर गहरे कट के निशान हैं। इसलिए साफ तौर पर यह हत्या का मामला है। कोई दुर्घटना नहीं। बताया जा रहा है कि कार से शीतल और उसके बॉयफ्रेंड शूटिंग पर गए थे। शीतल की शादी हो चुकी थी,
वह अपने पति से अलग रह रही थी। शीतल जिस सुनील को डेट कर रही थी वह भी पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने अब सुनील को हिरासत में ले लिया है जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जल्द पुलिस खुलासा कर सकती है कि आखिर शीतल की हत्या क्यों की गई? इन दिनों लगातार इनफ्लुएंसरर लड़कियों की हत्याएं हो रही हैं।