इन दिनों सोशल मीडिया पर छोटे भाई और बड़े भाई यानी जमजम ब्रदर्स की काफी चर्चा है। बड़ा-बड़ा सेलिब्रिटी उनके साथ दिखाई देता है। इतना ही नहीं हाल ही में शदाब जकाती को बुलाकर उन्होंने फ्लैट्स, मोबाइल और ना जाने क्या-क्या गिफ्ट दिया। उनकी जिंदगी बदल डाली। इसके अलावा भी इंडिया के कई बड़े और जाने-माने चेहरे ज़म ब्रदर्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनकी रील्स हमेशा किसी ना किसी बड़े इन्फ्लुएंसरर और बॉलीवुड स्टार के साथ होती है,
ऐसे में लोगों को यह कंफ्यूजन है कि आखिर यह दोनों छोटे भाई और बड़े भाई किस देश से ताल्लुक रखते हैं? इनका बिजनेस क्या है और इनके पास कितनी दौलत है। चलिए हम आपको इस वीडियो में ज़म ब्रदर्स के बारे में सब कुछ बताते हैं। यानी पूरी कहानी। जमजम इलेक्ट्रॉनिक दुबई में मौजूद एक मोबाइल स्टोर है जिसे बड़े भाई और छोटे भाई मिलकर चलाते हैं। इनके YouTube चैनल पर करोड़ों में सब्सक्राइबर हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि बड़े भाई और छोटे भाई कौन हैं?
बड़े भाई और छोटे भाई का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। बड़े भाई का असली नाम अब्दुल गफूर और छोटे भाई का असली नाम मोहम्मद शकूर है। 2012 में अब्दुल गाफूर पाकिस्तान से दुबई गए। दुबई जाकर अब्दुल गाफूर दुकान को देखने लगे। Sams इलेक्ट्रॉनिक दुबई में 2012 से हैं। अब्दुल गाफूर से पहले यह दुकान इनके भाई देखते थे। उसके बाद से अब्दुल गाफूर ने वीडियो बनाना स्टार्ट किया और धीरे-धीरे इनके वीडियो वायरल होने लगे,
ज़मजम इलेक्ट्रॉनिक ट्रेंडिंग YouTube चैनल के मार्च 2023 तक 3 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे और मई 2024 में 53 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए थे। और अब इनके 70 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। बड़े भाई ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है यानी 10वीं तक और छोटे भाई ने इंटर तक की पढ़ाई की है यानी 12वीं तक। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान बड़े भाई ने कॉलेज की पढ़ाई को छुड़वाकर छोटे भाई को अपने पास बुला लिया,
बड़े भाई की शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी। अब तक बड़े भाई के शादी को 10 साल हो गए हैं। बड़े भाई के तीन बच्चे हैं। पहली बेटी 8 साल की और दूसरी बेटी 5 साल की और तीसरा बेटा अभी 2 साल का है। छोटे भाई की यह शादी हुए 2 साल हो गए हैं। छोटे भाई को अभी कोई भी बच्चा नहीं है। बड़े और छोटे भाई ने दोनों ने अरेंज मैरिज की है और दोनों भाइयों की शादीशुदा लाइफ बहुत अच्छी चल रही है,
ज़मजम इलेक्ट्रॉनिक के आठ स्टोर हैं। यह सारे स्टोर यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में हैं। इन आठ स्टोर पर लगभग 100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इन सारे स्टोर पर कस्टमर की बहुत ज्यादा भीड़ लगती है। बड़े और छोटे भाई जो फोन फेंकते हैं वो बहुत ही कम टूटते हैं। जैसे कि अगर 100 फोन फेंके तो उसमें से 25 से 30 फोन ही टूटते हैं। बड़े और छोटे भाई ने 15 Pro Max की अनबॉक्सिंग Lamborghini कार और Nissan कार को फोन के ऊपर चढ़ाकर की थी। दोनों बार फोन के सिर्फ बॉक्स टूटे थे और फोन बज गए थे। पूरी दुनिया में ज़म इलेक्ट्रॉनिक दूसरा ऐसा चैनल है,
पहले नंबर पर मिस्टर बीस्ट है। मिस्टर बीस्ट के YouTube चैनल पर एक साल में 100 मिलियन सब्सक्राइबर हुए ज़मजम इलेक्ट्रॉनिक के एक वीडियो ने 360 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए थे। जमजम इलेक्ट्रॉनिक के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर इंडिया, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान से हैं। बड़े और छोटे भाई का घर दुबई में है क्योंकि इनका जमजम इलेक्ट्रॉनिक का मेन ब्रांच दुबई में है और रियलस्टेट ऑफिस भी दुबई में है,
इसलिए बड़े भाई और छोटे भाई दुबई में ही रहते हैं। ज़म इलेक्ट्रॉनिक के YouTube चैनल पर 67 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इनके YouTube वीडियो पर लाखों करोड़ों व्यूज आते हैं। Instagram पर ज़म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के 19.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवरर्स हैं। Instagram पर वीडियो करते ही लाखों करोड़ों व्यूज आते हैं। बड़े भाई और छोटे भाई का नेटवर्थ लगभग $40 मिलियन से ज्यादा है। यानी लगभग ₹36 करोड़। इनकी इनकम का मेन सोर्स सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन और रियलस्टेट है। सोशल मीडिया और ब्रांड एडवरटाइजिंग से बड़े भाई और छोटे भाई करोड़ों में कमाते हैं,
बड़े भाई छोटे भाई अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इनके पास बहुत सारी लग्जरी कार हैं। जैसे Mercedes Benzens, Glass, Rolls Rycent, Nissan, Maagnit। दोनों भाई सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब चर्चा में हैं। बॉलीवुड से लेकर तमाम दुनिया भर के सेलेब्स इनसे मिलते हैं, वीडियोस बनाते हैं और दोनों अपने ब्रांड का प्रमोशन करते हैं। यानी दुबई में दोनों भाइयों ने बहुत ही कम उम्र में एक बड़ा मुकाम और बड़ा नाम हासिल कर लिया है। फिलहाल आप क्या कहेंगे दोनों के बारे में? कमेंट सेक्शन में हमें लिखकर जरूर बताएं।