तलाक के बाद एक होंगे Ex कपल? 11 महीने बाद फिर घर बसाने की तैयारी..

तलाक के बाद फिर एक होंगे एक्स कपल। दूरियों ने कराया सच्चे प्यार का एहसास। एक दूसरे के बिना 11 महीने काट फिर करेंगे नए रिश्ते की शुरुआत। सेपरेशन के बाद फिर तेज हुई घर बसाने की चर्चा। वायरल दावों को सुन उड़ रहे लोगों के होश। जी हां, इस वक्त एंटरटेनमेंट के गलियारे के साथ-साथ क्रिकेट जगत तक तलाक के 11 महीने बाद रीयनियन की खबरों को लेकर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ठाए हुए हैं,

दावे किए जा रहे हैं कि सारे गिले शिकवे भुलाकर एक्स कपल यूजी और धनश्री एक बार फिर से घर बसाने वाले हैं। सेपरेशन के 11 महीने के लंबे वक्त बाद फिर से एक दूसरे के साथ रिश्ते की नई पारी की शुरुआत करने के वायरल दावों ने लोगों को बड़ा झटका दे दिया है। रिश्ते को बुरी तरह खत्म करने से लेकर एक दूसरे पर इनडायरेक्टली इल्जाम लगाने तक एक्स मियां बीवी यूजी और धनश्री ने खूब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था,

लेकिन अब तलाक को एक साल होने से पहले ही क्या वाकई में यूजी और धनश्री एक होने वाले हैं? क्या सच में सारी गलतफहमियों और तकलीफों के साथ-साथ मतभेदों को भुलाकर एक्स कपल अपने रिश्ते की नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं? अब क्या है युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रीयनियन की वायरल खबरों का पूरा सच आइए आपको बताते हैं,

तो सबसे पहले आपको बता दें कि तलाक के 11 महीने बाद यूजी और धनश्री के साथ आने की खबरें असल जिंदगी में नहीं बल्कि पर्दे पर हैं। जी हां, खबरें हैं कि एक दूसरे को तलाक देकर राहें अलग कर चुके एक्स कपल यूजी और धनश्री अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं। वायरल खबरों के मुताबिक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो द 50 में एक साथ नजर आ सकते हैं,

चर्चा है कि दोनों तलाक के बाद पहली बार एक दूसरे के साथ लंबे वक्त बाद दिखेंगे और सिर्फ दिखेंगे ही नहीं बल्कि शो का हिस्सा भी बनेंगे। बता दें कि द 50 का प्रीमियर 1 फरवरी को किया जाएगा और इसमें टोटल 50 कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं। खबरें हैं कि इस रियलिटी शो में टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े चेहरे नजर आएंगे और इस शो को फरा खान होस्ट करती हुई भी दिखाई देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें शिव ठाकरे, अंशुला कपूर, धनश्री वर्मा, अंकिता लोखंडे, उर्फी जावेद, तान्या मित्तल, निक्की तंबोली, प्रतीक सहजपाल के साथ-साथ फैजू भी नजर आ सकते हैं,

हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट जारी नहीं की गई है। तो बता दें कि तलाक के बाद पहली बार एक्स कपल धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल एक शो का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन असल जिंदगी में दोनों के एक होने की खबरें एकदम गलत और बेबुनियाद है। और ना ही इन वायरल खबरों की पुष्टि E2 करता है। लेकिन वाकई में तलाक के बाद पहली बार एक साथ एक शो का हिस्सा बनने जा रहे युजी और धनश्री एक ही मंच पर होंगे तो लाजमी है कि धमाका भी होगा। अब यह धमाका कैसा और क्या होगा यह तो आने वाली 1 फरवरी को ही पता चलेगा,

बहरहाल बात करें एक्स कपल धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बारे में। तो बता दें कि दोनों ने शादी मार्च 2020 में की थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर थी। दोनों अक्सर ही डांस वीडियोस और प्यारे बलों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल Instagram पर शेयर भी करते रहते थे। लेकिन शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चला और मार्च 2025 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थी।

Leave a Comment