बॉलीवुड में आउटसाइडर्स की यही हालत हो गई है कि वह काम करते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद जब भी फिल्म इंडस्ट्री की कोई गैदरिंग होती है कोई अवार्ड फंक्शंस होते हैं पार्टीज होती है तो वहां पर इन आउटसाइडर्स को ना बुलाया जाता है ना ही इनकी फिल्मों का जिक्र किया जाता है और ना ही इनके काम की कोई तारीफ करता है बॉलीवुड में ग्रुप्स बने हुए हैं और ये ग्रुप्स एक दूसरे की ही तारीफ करते हैं इन ग्रुप्स में आउटसाइडर्स की कोई वैल्यू नहीं है.
ऐसा कंगना से पता चला है ऐसा सुशांत सिंह राजपूत से भी पता चला है और ऐसा पता चला है यामी गौतम से यामी गौतम ने आज एक एक्स पर पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने कहा कि वैसे तो उनका विश्वास हैना वड फंक्शन से उठ चुका है और सालों पहले उन्होंने अवार्ड फंक्शंस अटेंड करने छोड़ दिए थे लेकिन आज मैं असाधारण एक्टर के लिए बहुत खुश हूं जिनकी मेहनत ने उन्हें सम्मान दिलवाया एक्चुअली यामी गौतम ने ये पोस्ट की थी हॉलीवुड के एक्टर के लिए जिन्हें ऑस्कर्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला ये एक्टर है किलियन यामी गौतम ने आगे लिखा कि एंड में आपका टैलेंट बोलता ही है.
चाहे इनिशियल आपको इग्नोर किया जाए आपके काम की बात नहीं की जाए लेकिन टैलेंट आपको इस लेवल तक पहुंचाता है किलियन 90 से हॉलीवुड में काम कर रहे हैं और अब जाकर उन्हें ऑस्कर्स मिला है जो बहुत बड़ी बात है ये पूरे वर्ल्ड का सबसे बड़ा स्टेज है और यहां पर टैलेंट की कद्र हुई है.
यह देखकर यामी गौतम को खुशी हुई यामी गौतम ने जहां एक तरफ यह ट्वीट किया वहीं दूसरी तरफ अब कुछ लोग यामी गौतम का कंपैरिजन कंगना रनौत से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इसने भी कंगना की तरह आउटसाइडर इनसाइडर का होना शुरू कर दिया सच बात तो यह है कि यामी गौतम से एक्टिंग ही नहीं होती हालांकि यह ट्रोलिंग एक तरफ बट यामी गौतम फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही है और यह भी सच है कि उनके काम को एक्नॉलेज नहीं किया गया उन्होंने भी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया लेकिन उस दौरान उनके को एक्टर की तारीफ हो गई बजाय यामी गौतम के.