विजय रूपाणी का शव देख रो पड़ा परिवार, बेटे ने मां को संभाला..

12 जून 2025 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गई। इस भयावह हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय इसी प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूणी भी सवार थे,

लेकिन जिस तरह से यह हादसा हुआ उसके बाद से शवों की पहचान भी कर पाना मुश्किल था। लिहाजा डीएनए के जरिए शवों की पहचान की जाने लगी और फिर रविवार को गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांगवी ने बताया कि विजय रूपाणी के डीएनए का मिलान सुबह 11:10 पर हो गया और उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई। सुबह करीब 10:30 बजे विजय रूपाणी का परिवार गांधीनगर स्थित आवास से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचा,

जहां सुबह 11:10 पर डीएनए परीक्षण के बाद शव की पहचान की गई। इसके बाद उनके पार्थिव देह को उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी और बेटे ऋषभ रूपाणी को सौंप दिए गए। दोपहर करीब 12:30 बजे पार्थिव देव को विशेष विमान से राजकोट ले जाया गया। राजकोट एयरपोर्ट से शव यात्रा निकाली गई। इस मौके पर हजारों लोग अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। विजय रूपाणी के शव मिलते ही उनका परिवार गम के सागर में डूब गया,

विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि काफी भावुक दिखी। पति के अंतिम दर्शन के दौरान पत्नी अंजलि रूपाणी ने शीश झुकाकर उन्हें नमस्कार किया। इस दौरान अपने आंसू को नहीं रोक पाई और खूब रोई। हालांकि इस मौके पर विजय रूपाणी के एकमात्र बेटे ऋषभ रूपाणी ने अपनी मां को संभाला। इस मौके पर विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि पंजाब से भी मेरे पिताजी पंजाब के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी थे,

और पंजाब से भी इतने कार्यकर्ताओं के इतने लोगों के फोन आ रहे हैं। वह स्वयं यहां मिलने आ रहे हैं। उन सभी का मैं आभार प्रकट करता हूं। आपके प्रेम आपके स्नेह के लिए पूरे ना ये पूरे ना सिर्फ गुजरात के पूरे भारत से लोगों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। हमारे हमारे परिवार को जो प्रेम चाहिए वो हमें लोगों से मिला है। और उनकी जो पापा के जो कार्यों की जो जो स्वास हैं वो आज पूरे गुजरात में महक रही हैं,

और उसी की वजह से आज काफी लोग दुखी हैं। तो उन उन सभी को उन सभी को मैं प्रणाम करना चाहूंगा और सारे सारे जो मृतक के परिवार हैं उन सभी को पूरे रूपाणी परिवार की तरफ से मैं श्रद्धांजलि प्रकट करना चाहूंगा। हमारे परिवार को जिस तरह की मदद की जरूरत थी लोगों ने किया है,

एयर इंडिया विमान दुर्घटना में दुखद रूप से मारे गए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्होंने परिवार को ढास बताया.

Leave a Comment