इसलिये कोई अक्षय कुमार और सलमान खान को एक फ़िल्म में नहीं लेता…

अक्षय कुमार और सलमान खान ने बहुत कम फिल्में साथ में की है दोनों की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन थोड़ी अलग है मुझसे शादी करोगी फिल्म में इन दोनों का मैजिक देखने को मिला था लेकिन दोनों ने ज्यादा फिल्मों में काम साथ में नहीं किया इसके पीछे का रीजन अब डायरेक्टर अनीश बजमी ने बताया है अनीश बजमी जो अक्षय के साथ वेलकम और सिं एस किंग जैसी फिल्म कर चुके हैं वहीं सलमान के साथ रेडी जैसी फिल्म बना चुके हैं उन्होंने बताया कि बात अगर अक्षय कुमार की हो तो वह अगर बोलेंगे कि मैं सुबह 7:00 बजे आऊंगा शूट पर तो हमें टेंशन हो जाती थी क्योंकि वह 7:00 बजे का कहकर 7:00 बजे ही आया करते थे और पूरी टीम को उससे पहले वहां पर पहुंचकर सारा काम तैयार रखना पड़ता था.

यानी कि अक्षय कुमार बहुत ही पंक्चुअल इंसान है और बहुत ही टाइम के हिसाब से चलते हैं अनीश बजमी ने यह भी बताया कि इस मामले में सलमान बहुत ही रिलैक्स्ड है सलमान खान मॉर्निंग की शिफ्ट में दोपहर 1:00 बजे आते थे उसके बाद वो लंच करते थे और उसके बाद वह काम करते थे हालांकि जब वह लेट आते थे तो रुकते भी लेट तक थे तो जितना भी काम होता था उतना काम वह करके जाते थे चाहे पूरी रात ही क्यों ना जगना पड़ जाए और जहां तक रात में जगने की बात थी तो उनका कहना है कि उन्होंने राज कपूर साहब के साथ काम किया है नाइट शिफ्ट्स में कैसे काम किया जाता है.

इसकी ट्रेनिंग उन्हें तभी हो गई थी इसीलिए इस तरह की सिचुएशन को भी वो आराम से हैंडल कर सकते हैं तो अक्षय और सलमान दोनों की टाइमिंग में ही बहुत डिफरेंस है अक्षय सुबह की शिफ्ट में सुबह ही ही आते हैं और सलमान सुबह की शिफ्ट में दोपहर के बाद आते हैं ऐसे में अगर दोनों एक्टर्स को लेकर कोई भी डायरेक्टर फिल्म बनाएगा तो वह कई महीनों तक रातों को सो नहीं पाएगा क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक अक्षय को शूट करना पड़ेगा और बाद में आधी रात तक सलमान को शूट करना पड़ेगा ऐसे में सोना ही मुश्किल हो जाएगा शायद यही रीजन है कि इन दोनों स्टार्स को कोई भी एक साथ एक फिल्म में नहीं कास्ट करता है.

Leave a Comment