कैटरीना कैफ के ससुर शाम कौशल करना चाहते थे ऐसा काम क्युकी..

कैटरीना कैफ के ससुर और विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल ने तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की। श्याम कौशल खुदकुशी करने वाले थे। श्याम बॉलीवुड के सीनियर एक्शन डायरेक्टर हैं जो पिछले 40 सालों से फिल्मों में स्टंट सिखाते आए हैं। श्याम कौशल आज की तारीख में लगभग हर एक्शन फिल्म का हिस्सा होते हैं। लेकिन पता चला है कि श्याम ने अपनी जान देने की कोशिश की। वो खुदकुशी करने वाले थे। इसका खुलासा खुद श्याम कौशल ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है। कैटरीना के ससुर श्याम कौशल ने अपनी जिंदगी के उस दर्दनाक चैप्टर के,

बारे में बात की है जब उन्हें डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें कैंसर है और उनके बचने की संभावनाएं बहुत कम है। एक पॉडकास्ट में इसका खुलासा करते हुए श्याम कौशल ने कहा, “मैं लद्दाख से फिल्म लक्ष्य की शूटिंग खत्म करके आया था। अचानक मेरी तबीयत खराब हुई और मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। काफी सारे टेस्ट के बाद पता चला कि मेरे पेट में इंफेक्शन है और फिर डॉक्टर्स को सर्जरी करनी पड़ी। जब मुझे होश आया तो देखा कि पेट पर काफी पट्टियां लगी हुई हैं। मेरा पेट तीन-चार जगह से कटा हुआ था। फिर मुझे पता चला कि डॉक्टर्स को डाउट था,

कि मेरे पेट के अंदर जो इंफेक्शन है वह कहीं कैंसर तो नहीं था। फिर जब उस टेस्ट का रिजल्ट आया तो पता चला कि मुझे कैंसर था और डॉक्टर्स का कहना था कि मेरा बचना मुश्किल है। फिर तो मैंने सोचा कि मैं ऐसे कमजोर होकर नहीं जी सकता। मैंने तय कर लिया कि रात में हॉस्पिटल की खिड़की से कूद जाऊंगा। रात को जब मैंने उठने की कोशिश की तो मुझसे उठा नहीं गया क्योंकि मेरा पेट पूरा कटा हुआ था। फिर मैंने वही बिस्तर पर लेटे भगवान से बात की कि मैं 48 साल का हो गया हूं और मैं कहां से छोटे से गांव से गरीब घर से आया था। मुझे चाहे तो,

आप ले जाओ कोई गम नहीं। पर मुझे यहां कमजोर मत रखना। इस तरह ऊपर वाले से यह बात करके मेरा डर निकल गया। इसके बाद मैं 50 दिन तक हॉस्पिटल में रहा और आज मैं एकदम ठीक-ठाक हूं। मैं यह मानकर चलता हूं कि मैंने तब भगवान से 10 साल मांगे थे कि मेरे बच्चे छोटे हैं उनको बड़ा हो जाने दो। आज इस बात को 22 साल हो गए हैं तो मैं भगवान की दी हुई उधार की जिंदगी जी रहा हूं। शाम ने 80 के दशक में बतौर स्टंट मैन अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया। साल 1990 में वह पहली बार मलयालम फिल्म इंद्रजालम,

में एक्शन डायरेक्टर बने। श्याम ने अपने करियर में गैंग्स ऑफ वसीपुर, बाजीराव मस्तानी, दंगल, पद्मावत और गदर 2 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में एक्शन डायरेक्ट किया। करियर में पांच फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले वह इकलौते एक्शन डायरेक्टर हैं। कहा जाता है कि श्याम के कर्मों का नतीजा ही है जो उनके दोनों बेटे विक्की और सनी इतने बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। वह भी बिना किसी बैकग्राउंड के। श्याम की यह कहानी सुनकर लोग इमोशनल हो गए हैं.

Leave a Comment