टीवी अभिनेता विभु राघवे का 37 साल की उम्र में निधन..

टीवी इंडस्ट्री से इस वक्त बहुत बुरी खबर सामने आ रही है एक्टर विभू राघव अब हमारे बीच नहीं रहे विभू कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए हैं उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली है वो स्टेज फोर कोलन कैंसर से जूझ रहे थे विभू ने टीवी शो निशा और उसके कजिन से अपनी खास पहचान बनाई थी वो सावधान इंडिया और सुरवीन गुग्गल जैसे शोज़ में भी नजर आए थे.

साल 2022 में उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था कि वह कोलन के न्यूरो एंड क्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं कैंसर से जूझ रहे विभiv की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं बचे थे इसके बाद टीवी के कई बड़े सास ने आकर विभू की मदद की थी.

सिंपल कॉल मोहसीन खान सौम्या टंडन और अदिति मलिक समेत कई सास ने विभू के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग की गुहार लगाई थी विभू का ट्रीटमेंट मुंबई के नाना बटी अस्पताल में चल रहा था विभू की हालत दिन पर दिन गिरती जा रही थी.

और आखिरकार उन्होंने अपनी आंखें मूंद ली बिग बॉस 18 के विनर और एक्टर करणवीर मेहरा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है बहुत जल्दी आपकी आत्मा को शांति मिले इसके अलावा एक्ट्रेस प्रियम कावेरी और सिंपल कॉल ने भी विभू राघवे को श्रद्धांजलि दी है.

Leave a Comment