उर्वशी रौतेला के 70 लाख रुपये के हीरे के आभूषण लंदन एयरपोर्ट पर गायब..

उर्वशी रौतेला को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। उर्वशी के 70 लाख के गहने चोरी हो गए हैं। बॉलीवुड में यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी है। उर्वशी का सूटकेस चोरी हुआ है जिसमें उनके हीरे और सोने के गहने रखे हुए थे। उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है,

हाल ही में उर्वशी विवल्डन टेनिस टूर्नामेंट देखने लंदन गई हुई थी। वो एमरेट्स एयरलाइंस से मुंबई से लंदन जा रही थी। गेटविक एयरपोर्ट पहुंचकर वह अपना सामान लेने के लिए बैगेज बेल्ट की ओर दौड़ी। लेकिन उनका बैग वहां नहीं था। उन्होंने 1 घंटे तक अपना बैग ढूंढा। एयरपोर्ट अथॉरिटी से कांटेक्ट किया लेकिन बैग का कोई अता-पता नहीं चला। उर्वशी ने Instagram पर बैगेज ट्रैक, प्लेन टिकट और बैग की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है,

एक प्लैटिनम एमिरेट्स पर्सन और ग्लोबल आर्टिस्ट के तौर पर मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि लंदन गैटवे के एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैगेज चोरी हो गया। यह सिर्फ बैक होने का मामला नहीं है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा का भी एक बड़ा मुद्दा है। किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी है,

उर्वशी ने दावा किया है कि फ्लाइट कंपनी एमरेट्स और गेटवे एयरपोर्ट अथॉरिटी को उन्होंने अप्रोच किया लेकिन उनकी मदद नहीं की गई। जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया और फिर मदद मांगी। अब कई फैंस और सेलिब्रिटीज उर्वशी के समर्थन में आ गए हैं,

और एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इससे पहले 2023 में भी उर्वशी रौतेला के साथ चोरी की घटना सामने आई थी। तब वह अहमदाबाद में इंडिया पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने गई थी और वहां उनका 24 कैरेट का गोल्ड iPhone गुम हो गया था.

Leave a Comment