ओह माय गॉड, इट वास सो पेनफुल। माई लिप्स इमीडिएटली स्वेल्ड अप माई फेस स्वेल्ड अप खूबसूरत बनने की चाहत फिल्म इंडस्ट्री से क्या-क्या करवा रही है? इस वीडियो को देखने के लिए आपका कलेजा मजबूत होना चाहिए क्योंकि इसे देखने के बाद आपको एक बड़ा झटका जरूर लगने वाला है,
उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले अपने Instagram अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उर्फी ने अपने लिप फिलर के प्रोसेस को दिखाया है। वीडियो में दिखाया गया है कि उर्फी के होठों पर इंजेक्शन लगाए जाते हैं जिससे उन्हें असहनीय दर्द हो रहा है। इंजेक्शन,
के कुछ देर बाद उनके होंठ फूलने लगते हैं और फूल कर इतने मोटे हो जाते हैं कि मानो लगता है कि कहीं यह फट ना जाए। उर्फी का पूरा चेहरा लाल हो जाता है। देखकर साफ पता चल रहा है कि इस दौरान उर्फी को कितना दर्द हो रहा है। उर्फी के इस वीडियो को देखकर एक बहस छिड़ गई है,
लोग इस पर अपने-अपने रिएशंस दे रहे हैं। लक्ष्मी एक्सक्यूज नाम के एक यूजर ने लिखा है, तुम यह सब क्यों कर रही हो? तुम खूबसूरत हो। वहीं अनुष्का नाम की एक यूजर ने लिखा कैंसर लाने के लिए उपाय कर रही हैं। वहीं एक प्रिया नाम की यूजर ने लिखा है यह चीजें सबसे खराब है। प्रकृति के विरुद्ध,
हैं और इनके गंभीर दुष्प्रभाव भी हैं। वहीं उर्फी का दर्द रिमी नाम की यूजर से नहीं देखा गया और फिर उन्होंने लिखा मैं नहीं देख पा रही हूं। यह दर्द देखकर मेरी नसों में हो रहा है। वहीं एक यूजर ने उर्फी की यह वीडियो देखने के बाद उन्हें पागल तक कह दिया। पिछले दिनों शेफाली जरीबाला का निधन हो गया था,
शुरुआती जांच रिपोर्ट में पाया गया कि शेफाली खूबसूरती के लिए कुछ दवाएं ले रही थी ताकि वह लंबे समय तक जवान रहें। इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कई एक्ट्रेसेस का करियर इन्हीं ब्यूटी ट्रीटमेंट के चलते डूब चुका है। उर्फी की यह वीडियो वाकई लोगों का दिल दहला रही है और साथ ही सवाल खड़े कर रही है। वेल, आपका क्या कहना है इस पर? अभि हमें कमेंट में दीजिए.