सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस विवेक पंगे के निधन के बाद उनकी पत्नी सृजना सुवेद ने पहली बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है लेकिन इस बर्थडे पर वह कुछ ऐसा कर गई हैं कि देखकर लोगों की आंखों से आंसू निकल आए हैं विवेक और सर्जना की लब स्टोरी इस दौर में अमर हो चुकी है पूरी दुनिया ने देखा कि ब्रेन कैंसर से जूझ रहे विवेक की खातिर सजना ने क्या-क्या किया सावित्री की तरह सृजना तिलतिल मरते विवेक को हर रोज खुशी देती रही वह जानती थी.
कि एक रोज विवेक उनका साथ छोड़कर चले जाएंगे बावजूद इसके व विवेक को जिंदा रखने की हर दिन उम्मीद देती रही सर्जना और विवेक की इस कहानी को जिसने भी देखा अपने आंसुओं को नहीं रोक पाया पिछले साल ही सर्जना ने विवेक के साथ अपना आखिरी बार जन्मदिन सेलिब्रेट किया था लेकिन इस साल सजना के बर्थडे पर विवेक नहीं है 4 फरवरी को सजना ने अपने बर्थडे के मौके पर एक फोटो शेयर की जिसमें दो आत्माओं का मिलन हो रहा है.
सर्जना ने इसे शेयर करते हुए लिखा है आकाश का सबसे चमकीला तारा जिसकी ओर मैं हमेशा देखती हूं क्या तुम भी उसी के बगल में टिमटिमाते एक और तारे हो वहां लाखों तारे हैं लेकिन यह तुम जानते हो और मैं भी जानती हूं कि तुमने उस चमकते सितारे को अपना दोस्त बना लिया है चमकता सितारा मेरे हर अजीज को जानता है.
और तुम भी जानते हो कल तुम्हारे बगल वाला तारा बहुत चमक रहा था मैंने सोचा कि माया कोई चुटकुला सुना रही होगी पर आज इस काले बादल ने आसमान को इस तरह से ढक लिया है मैंने सोचा कि माया ने यह बात अपने बगल वाले स्टार से कही होगी आज उसका जन्मदिन है जिसके साथ मैंने अपने जीवन का हर जन्मदिन मनाने का वादा किया था.
मैं अपना वादा नहीं निभा सकी सर्जना की इस पोस्ट को पढ़कर लोगों का दिल भरया है सर्जना विवेक के बिना कैसे रह रही हैं उनकी इस पोस्ट को देखकर साफ-साफ समझा जा सकता है फिलहाल सर्जना की इस पोस्ट पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.