इस अभिनेत्रीने शादी के 5 साल बाद 41 साल की उम्र में पहली गर्भावस्था की घोषणा की…

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली आरती छाबड़िया की फाइनली भगवान ने पुकार सुन ली है आरती की सुनी गोद को भगवान ने भर दिया है 41 साल की उम्र में आरती प्रेग्नेंट हो गई हैं और अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं जी हां तुमसे अच्छा कौन है आवारा पागल दीवाना और पार्टनर जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस आरती छाबड़िया की सुनी गोद भरने जा रही है शादी के 5 साल बाद आरती अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

इस वक्त आरती की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है आरती की प्रेगनेंसी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह अपना बेबी बम फ्लोट कर रही हैं आरती की इस फोटो पर लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आरती ने प्रेगनेंसी की न्यूज़ अनाउंस करते हुए लिखा है यही वह जगह है जहां मैं रह रही हूं शजन पोषण और अपने जीवन की सबसे खूबसूरत जीवन का आनंद ले रही हूं.

गुड न्यूज # ब्लेसिंग्स आरती ने साल 2019 में चार्टेड अकाउंटेंट विशारद बिड से शादी रचाई थी आरती शादी करने के लिए मॉरिशियस गई थी आरती ने साल 2001 में फिल्म लज्जा से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था 1 साल बाद आई फिल्म तुमसे अच्छा कौन है से वह लोगों के बीच मशहूर हो गई थी इसके बाद आरती ने राजा भैया अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों शादी नंबर वन पार्टनर हेई बेबी और मिलेंगे मिलेंगे जैसी फिल्मों में काम किया यह उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म भी थी.

इसके बाद आरती ने साल 2013 में एक पंजाबी फिल्म में काम किया और फिल्मों से दूर हो गई हालांकि आरती आज भी बॉलीवुड में एक्टिव है आरती की खूबसूरती पर लोग आज भी फिदा हैं फिलहाल आरती की जिंदगी में वो लम्हा आ गया है जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रही थी आरती बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं हमारी तरफ से आरती को को बहुत-बहुत बधाई.

Leave a Comment