आज हम उन 10 कलाकारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने तारक मेहता शो छोड़ दिया तारक मेहता शो छोड़ने के बाद आज क्या काम कर रहे हैं यह 10 कलाकार नंबर 10 जेनिफर मिस्त्री शो में मिसेज रोशन सिंह सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप लगाया है जिस वजह से जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ दिया है फिलहाल वे अपने परिवार पर ध्यान दे रही है,
नंबर नौ दिशा वकानी 2008 से तारक मेहता में दिशा वकानी ने दयाबेन गढा की मुख्य भूमिका निभाई थी दिशा वकानी अपनी पहली प्रेगनेंसी की वजह से शो से ब्रेक ली थी प्रोडक्शन टीम लगातार उन्हें वापस लाने के लिए संवाद में थी दिशा कई बार वापस आने के लिए भी तैयार भी हुई लेकिन किसी ना किसी अड़चन की वजह से वह वापस नहीं लौट पाई फिलहाल वह एक्टिंग करियर को अलविदा कहकर अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रही है,
नंबर आठ नेहा मेहता नेहा मेहता ने तारक मेहता में लगभग 12 साल तक अंजलि भाभी का किरदार निभाया था नेहा शो की शुरुआत से ही हिस्सा रही थी और शैलेश लोटा के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था लेकिन शो के प्रोडक्शन हाउस से अनबन के चलते नेहा ने 2020 में सीरियल को अलविदा कह दिया इस शो को छोड़ने के बाद नेहा गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है,
नंबर सात गुरु चरण सिंह तारक मेहता में गुरु चरण सिंह ने सोटी की भूमिका नि पाई लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण शो छोड़ दिया था वर्तमान में गुरु चरण सिंह मनोरंजन उद्योग में सक्रिय नहीं है वह अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं नंबर छह मोनिका भदौरिया शो में बावरी की भूमिका मोनिका भदौरिया ने निभाई थी लेकिन उन्होंने 2019 में शो छोड़ दिया था,
क्योंकि वह इंडस्ट्री में कुछ क्रिएटिव करना चाहती थी फिलहाल मोनिका ट्रेवलिंग में अपना समय बिता रही है नंबर पांच जेल मेहता जेल मेहता पहली बार 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू बीड़े के रोल में नजर आई थी उन्होंने पढ़ाई के लिए 2012 में सीरियल छोड़ दिया था जिल मेहता अब मेकअप आर्टिस्ट बन गई है और अपनी मां के साथ अपना ब्यूटी सैलून चलाती हैं,
नंबर चार निधि भानुशाली लगभग 6 साल तक निधि भानुशाली ने तारक मेहता में सोनू भेड़े का किरदार निभाया निधि ने 2019 में इस सीरियल को अलविदा कह दिया निधि ने हाल ही में ग्रेजुएशन पूरा किया है शो से निकलने के बाद निधि ट्रेवलिंग पर फोकस कर रही है नंबर तीन भव्य गांधी तारक मेहता में अभिनेता भव्य गांधी ने टप्पू की भूमिका निभाई थी उन्हें इस शो में नौ साल तक देखा गया दर्शकों ने टपू के रोल में भव्य गांधी को खूब पसंद किया था,
भव्य फिलहाल गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है नंबर दो दिल खुश रिपोर्टर सीरियल में श्रीमती रोशन सोटी का किरदार 3 साल तक निभाने के बाद दिल खुश ने 2020 में सीरियल छोड़ दिया दिल खोश अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती थी आज व ना पूरा समय अपने परिवार को दे रही है नंबर एक पर है,
शैलेश लोढा तारक मेहता का रोल अदा करने वाले शैलेश लोटा 14 साल से इस शो का हिस्सा रहे हैं प्रोडक्शन हाउस से अनबन के चलते उन्होंने मार्च 2022 में शो छोड़ दिया था शैलेश लोटा आजकल वाह भाई वाह नाम के शो में नजर आ रहे हैं शैलेश लोटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और प्रशंसकों का मनोरंजन करते हैं.