तान्या मित्तल ने अपना आलीशान बंगला और कारखाने दिखाने से किया इनकार…

बिग बॉस के घर से निकली तान्या मित्तल सीधा 921 हो गई हैं। उन्होंने अपना आलीशान घर, फैक्ट्रियां और बिजनेस दिखाने से साफ इंकार कर दिया है। तानिया बिग बॉस में डे वन से लाइमलाइट में थी। उन्होंने घर के अंदर रहते हुए पैसों का रुआबाब दिखाते हुए बड़े-बड़े दावे किए थे। वह अपनी बराबरी अंबानी और अडानी जैसी हस्तियों से कर रही थी और इस वजह से लोगों की दिलचस्पी उनमें बढ़ती गई,

जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें फेक और झूठा भी कहा। कुछ शो के होस्ट सलमान खान ने भी कई बार उनकी पोल खोली लेकिन फिर भी कई लोगों को भरोसा था कि तान्या सच बोल रही हैं। कल फिनाले के बाद तान्या ने अपने साथी कंटेस्टेंट के साथ बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वह किसी के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती,

यहां तक कि उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड नीलम, कुनिका और फराना से भी बात करने से इंकार कर दिया। इंटरव्यू के दौरान तान्या की मीडिया वालों के साथ भी तू तू मैंम हुई। उन्होंने प्रेस के सवालों का जवाब बहुत तल्की के साथ दिया और कई मीडिया वालों को इंटरव्यू देने से मना कर दिया। फिल्मी विंडो के साथ इंटरव्यू में तान्या से पूछा गया कि क्या वो बाहर निकलने के बाद ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपनी फैक्ट्री और घर के वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी?

इसके जवाब में तान्या ने बात घुमाते हुए क्या कहा? आप भी सुनिए। आप पे ना बहुत सारे सवाल उठे। आपको फेक कहा गया। तो बाहर जाने के बाद आपको घर के और सारे वीडियोस डालेंगी बताने के लिए कि मैं फेक नहीं थी। मेरी फैक्ट्रीज ये हैं। मेरे घर ये हैं। लोगों ने कहा ₹500 से 5000 स्कीप हो गई। 5000 से 10,000 हो गई। तो आप बाहरंगी तो उसकी वीडियोस डालेंगी। क्या कहना चाहेंगी? मैम देखिए आप फेक समझ के हंसते रहिए,

हम सच समझ के जीते रहेंगे। वो वाली बात है। क्योंकि आप समझिए अगर जिस लेवल की डिटेल्स मैं दे रही हूं अगर मैं इतनी कहानी बना रही हूं तो उसको मैंने कहीं तो जिया होगा ना जीवन में। कहीं तो देखा ही होगा वो गार्डन। कभी तो चलाई ही होगी वो लिफ्ट। तो ऐसा नहीं हो सकता कि आप इतनी बड़ी कहानी जो है उसको आप बुनकर एक शो पे सुना दो व्हेन यू आर अवेयर दैट यू आर ऑन नेशनल टेलीविज़ तो ऐसा कुछ भी नहीं है,

बट अगर मैंने खुद को साबित किया वो वीडियोस निकाल के बाहर तो कहीं ना कहीं मैं झूठ बोल रही थी। इसीलिए मुझे साबित करना पड़ेगा। जवाब से साफ है कि तान्या ने गोली दे दी है और वह अपना घर और फैक्ट्री कुछ नहीं दिखाने वाली। घर में रहते हुए भी उन्होंने शहबाज,

नीलम अमाल और कुनिका से वादा किया था कि वह ग्वालियर बुलाकर अपनी दौलत दिखाएंगी। लेकिन तान्या स्टेज से ही सबसे रिश्ता तोड़कर चली गई ताकि उनसे कोई ग्वालियर आने की बात ना कह सके। फिलहाल आपका क्या कहना है इस पर? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.

Leave a Comment