52 साल की उम्र में तब्बू ने वो कह दिया, जो कई लोग सोचते हैं लेकिन बोल नहीं पाते..

52 साल की उम्र में तब्बू ने वो कह दिया, जो कई लोग सोचते हैं लेकिन बोल नहीं पाते।

उन्होंने साफ कहा कि उन्हें ज़िंदगी जीने के लिए किसी मर्द की ज़रूरत नहीं, वह अपनी सिंगल लाइफ में पूरी तरह खुश हैं।

तब्बू के मुताबिक, समाज और रिश्तों के बनाए नियम उन्हें कभी परिभाषित नहीं कर पाए।

वह आज़ादी, सुकून और आत्मसम्मान को किसी भी शादी या समझौते से ऊपर रखती हैं।

बॉलीवुड में जहां उम्र के साथ महिलाओं पर सेटल होने का दबाव बढ़ता है,

वहीं तब्बू बिना पति, बिना दिखावे, अपने फैसलों के साथ मजबूती से खड़ी हैं।

उनका बयान सिर्फ एक सोच नहीं,

बल्कि उस मानसिकता को चुनौती है जो मानती है कि महिला की खुशी किसी रिश्ते पर टिकी होती है।

Leave a Comment