सोनाक्षी उन ब्रांड्स पर भड़कीं जिन्होंने उनकी अनुमति के बिना उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया..

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भड़की है उन ब्रांड्स पर जिन्होंने बिना सोनाक्षी की परमिशन के उनके पिक्चर्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर और अपनी वेबसाइट्स पर लगाई हुई है। वो भी तब जब सोनाक्षी ने इन ब्रांड्स को एंडोर्स ही नहीं किया। इललीगल तरीके से उनकी पिक्चर्स को उनके ब्रांड के साथ लगाकर जो ब्रांड्स है वह प्रमोट कर रही है,

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने उन ब्रांड्स को कॉल आउट करते हुए कहा है कि डियर ब्रांड्स अगर मैंने कहीं एक बार आपका कपड़ा या आपकी ज्वेलरी पहन ली, आपके जूते पहन लिए तो वो पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आप अपने सोशल मीडिया पर डाल सकते हो एक बार के लिए,

लेकिन उसी पोस्ट से आप अपना पूरा धंधा खींच रहे हो वेबसाइट पर ऐड में Google एड्स में हर जगह अगर मेरी फोटो डालकर ही अपना धंधा चला रहे हो तो फिर आप मुझे मजबूर कर रहे हो कि मैं आपको अपनी इनवॉइस भेज दूं क्योंकि इन सब चीजों के लिए मैं चार्ज करती हूं। एक बार आपकी ड्रेस पहन ली या आपकी ज्वेलरी पहन ली तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं आपकी ब्रांड एंबेसडर हूं,

आप तुरंत उन वीडियोस और उन फोटोस को हटाइए नहीं तो मैं आपको जल्द ही बिल भेज दूंगी। सोनाक्षी की इस पोस्ट को कई सेलिब्रिटीज ने लाइक किया है क्योंकि वह भी सेम चीज फेस कर रहे हैं इन दिनों सोशल मीडिया के जमाने में। इनफैक्ट तबू ने तो सोनाक्षी की इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि मेरे साथ भी यही हो रहा है,

तो प्लीज थैंक यू। और उस पोस्ट के जरिए तबू ने भी कह दिया है कि जो भी सोशल मीडिया हैंडल्स तबू की पिक्चर्स को इललीगल तरीके से यूज कर रहे हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाएं। नहीं तो तबू भी उन्हें बिल भेज देगी। सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ शादी करके अब अपना सोशल मीडिया हैंडल ग्रूम कर रही है। वो अपने YouTube चैनल पर अपने ट्रैवल वीडियोस डालती है। इसके अलावा उनका जो ब्रांड है सो इजी उसको लेकर भी वो टाइम पर प्रमोशंस करती रहती.

Leave a Comment