गुरचरण सिंह यानी कि सोड़ी को गायब हुए 18 दिन हो गए हैं पुलिस इन्वेस्टिगेट कर रही है और अब पुलिस को इन्वेस्टिगेशन में कुछ और संदिग्ध चीजें पता चली है अब तक पुलिस ने बताया था कि कैसे गुरुचरण ने पालम से ₹1 ज निकाले थे उसके बाद उन्होंने एक बस पकड़ी गुरचरण के 10 बैंक अकाउंट थे और अब पुलिस को एक और चीज पता चली है कि 10 बैंक अकाउंट्स के साथ-साथ गुरुचरण ने अलग-अलग नाम से 27 ईमेल आईडी बना रखे थे गुरुचरण की ये जो एक्टिविटीज है.
उससे पुलिस को लगता है कि गुरुचरण किसी से बचने के लिए यह सब कर रहे थे गुरुचरण को पता था कि कोई उन पर नजर रख रहा है इसीलिए वो कभी अलग-अलग अकाउंट यूज करते तो कभी अलग-अलग ईमेल आईडी से जवाब देते और अलग-अलग नाम से उन्होंने ये ईमेल आईडी बनाई थी पुलिस के अकॉर्डिंग गुरुचरण को शक था कोई उन पर नजर रख रहा है किसी की निगरानी से बचने के लिए ही गुरुचरण ने यह सारी चीजें की है.
पुलिस का अंदाजा है कि गुरुचरण खुद कहीं अंडरग्राउंड हुए हैं किसी से बचने के लिए हालांकि गुरुचरण किस जगह है कब तक वह इस तरह से रहेंगे पेरेंट्स को क्या जवाब दें एटलीस्ट पेरेंट्स से तो बात करते यह सारी चीजें एक बड़ा सवाल बनी हुई है एक समझदार इंसान जो इतने साल फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुका है जिंदगी में ऐसी क्या मुसीबतें आई कि उस इंसान को इस तरह से अंडरग्राउंड होना पड़ा है और अपने पेरेंट्स को इस दुख में छोड़ना पड़ा है.