भाभी जी घर पर हैं कि एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे के पति का 6 दिन पहले निधन हो गया पति की मौत से पहले शुभांगी उन्हें आखिरी बार ना खुद देखने गई और ना ही अपनी बेटी को भेजा शुभांगी के इस कदम की जमकर आलोचना हो रही है उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है पति की मौत के बाद लोगों ने शुभांगी को इस कदर परेशान कर दिया है कि अब उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
शुभांगी ने बताया है कि ऐसी क्या वजह थी जो वो बिस्तर पर दम तोड़ रहे पति से आखिरी बार मिलने नहीं गई टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में शुभांगी ने बताया कि उन्होंने अपने एक्स पति पीयूष से निधन से दो दिन पहले बात की थी शुभांगी ने कहा “मैंने 16 अप्रैल को उनसे बात की थी और उनके ठीक होने की प्रार्थना की थी मैं अभी इमोशनल और स्तब्ध हूं मैं पीयूष को सभी अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं मैं जल्द ही उनके परिवार से मिलने इंदौर जाऊंगी हमारी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ रही है वह अपनी अंतिम परीक्षाएं पूरी कर रही है.
जिसके बाद वह यहां आएगी फिर हम साथ-साथ वहां जाएंगे शुभांगी ने खुलासा किया कि पीयूष के साथ उनके अलग होने का असली कारण उनकी शराब की लत थी शुभांगी ने बताया कि वह शादी में इन्वेस्टेड थी और चीजों को सुधारने की पूरी कोशिश कर रही थी लेकिन जब यह उनके कंट्रोल से बाहर हो गई तो उन्होंने तलाक का कदम उठाया शुभांगी ने कहा पूरी कहानी जाने बिना लोग कुछ भी कहते हैं लोग मानते हैं कि मैंने सक्सेस मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया लेकिन यह सच नहीं है हमने बहुत सालों तक संघर्ष किया मैंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा.
क्योंकि मैं सफल हो गई थी क्योंकि उनकी शराब की लत भयंकर थी मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की शुभांगी ने आगे बताया कि जब पीयूष की शराब की लद उनके कंट्रोल से बाहर हो गई तो उन्होंने अपनी बेटी आशी की भलाई को प्राथमिकता देने का फैसला किया और अपनी शादी को खत्म करने का कदम उठाया.
उन्होंने यह फैसला तुरंत नहीं लिया बल्कि पीयूष के साथ उनके रिश्ते 2018-19 के दौरान ही खराब होने लगे थे जिसकी वजह से धीरे-धीरे 2025 में उनका तलाक हो गया शुभांगी की सफलता में सबसे बड़ा हाथ पीयूष का था शुभांगी को एक्ट्रेस बनाने के लिए पीयूष ने अपना सब कुछ छोड़ दिया था.