60 करोड़ के फ्रॉड के केस में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बुरी तरह फंस गए हैं। उनके ऊपर ईओब्ल्यू ने ऐसी नकेल कसी है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इंडिया के बाहर जा ही नहीं सकते। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हर साल न्यू ईयर पर अब्रॉड जाते हैं। अपने बच्चों और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने। हर बार की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी ने बाहर जाने की प्लानिंग की,
लेकिन अब उनके बाहर जाने पर रोक लग गया है कोर्ट से। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उन्हें न्यू ईयर के लिए राज कुंद्रा के पेरेंट्स से मिलने के लिए लंदन जाना है। तो कोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी जिनसे तुमने ₹60 करोड़ लिए हैं। पहले वह ₹60 करोड़ लौटाओ और उसके बाद बाहर जाओ। ऐसे में अब फाइनली शिल्पा शेट्टी ने इस पूरे मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मैं इस कंपनी के साथ नॉन एग्जीक्यूटिव पार्टनर के तौर पर जुड़ी थी,
मेरा डिसीजन मेकिंग, फाइनेंस या फिर साइनिंग अथॉरिटी इनसे कुछ लेना देना ही नहीं था। मैं इन सब चीजों में इनवॉल्व ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि होम शॉपिंग चैनल के तहत उन्होंने कुछ प्रोडक्ट्स को एंडोर्स भी किया था। 11 साल हो गए वह पैसे भी उन्हें आज तक नहीं मिले हैं। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी के परिवार ने दीपक की कंपनी को ₹20 करोड़ का लोन दिया जिसकी पेमेंट आज तक नहीं हुई है,
यानी कि शिल्पा शेट्टी के इस बयान ने तो पूरी कहानी ही बदल दी है। अब शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि दीपक कोठारी नहीं बल्कि वह दीपक कोठारी की कंपनी से पैसा मांग रही है। शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि जानबूझकर उन्हें इस मामले में 9 साल बाद घसीटा जा रहा है। यह एक महिला की गरिमा और इमेज को नुकसान पहुंचाने जैसा है और गीता में भी कहा है कि जब जब अन्याय हो तो उस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओ। कुछ इस तरह से एक इमोशनल मैसेज शिल्पा शेट्टी ने दिया है,
सेम टाइम पर राज कुंद्रा का भी सोशल मीडिया हैंडल पर स्टेटमेंट आया जिसमें कहा गया है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को जबरदस्ती ऐसे मामलों में घसीटा जा रहा है जिनमें यह दोनों पति-पत्नी इनवॉल्वड ही नहीं है। कई लोगों का सोशल मीडिया पर मानना है कि शिल्पा शेट्टी अब जब बुरी तरह फंस गई है तो विक्टिम कार्ड खेल रही है। इधर बात करें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के दूसरे मामलों की तो यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस तरह के फ्रॉड मामलों में फंसे हो,
इससे पहले भी गोल्ड स्कीम और स्पा सेंटर जैसे बिजनेस में इनके नाम गपलों में आ चुके हैं। हालांकि यह सारे मामले जुडिशियल है तो कौन गलत है कौन सही यह कहा नहीं जा सकता। बट इस वक्त शिल्पा शेट्टी चारों तरफ से गिरी हुई है। सिर्फ यह 60 करोड़ का मामला ही नहीं है,
बल्कि बेंगलुरु में उनकी जो बेस्ट रेस्ट्रो है उस पर भी कुछ मामला हुआ है। क्योंकि रेस्ट्रो परमिटेड आवर्स के बियों्ड ऑपरेशनल था। यही वजह है कि रेस्ट्रो पर केस किया गया है। साथ ही गोवा में भी शिल्पा का बेस्टियन रेस्ट्रो आ रहा है। वहां पर भी कुछ लीगल मामला हुआ है।