अरे हम यहां हमारे परिवार को देखने आए हैं। घूमने नहीं आए। अहमदाबाद हिप विमान हादसे को हुए कई दिन बीत चुके हैं। लोगों के लिए तो यह महज एक बुरा हादसा था। जिसके बारे में लोग कुछ दिनों तक चर्चा करेंगे। पीड़ितों के बारे में सोचकर दर्द को महसूस करेंगे। लेकिन गुजरते वक्त के साथ उनका यह दर्द भी लोग भूल जाएंगे। लेकिन वो लोग इस हादसे को शायद कभी नहीं भूल पाएंगे जिन्होंने अपनों को खोया है,
गलती चाहे जिसकी भी हो वजह चाहे जो भी हो लेकिन एक ही पल में 265 लोगों की जिंदगी राख में तब्दील हो गई जिसकी पहचान भी कर पाना मुश्किल है लिहाजा अब इनका परिवार ही इन लोगों की पहचान बनने वाला है। जिसके लिए डीएनए टेस्ट जरूरी है। ऐसे में एक तस्वीर निकल कर सामने आई जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। जब एक चाचा अपने 8 महीने के भतीजे को गोद में लेकर डीएनए परीक्षण की लाइन में खड़ा था,
यह दृश्य देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। जो भी ठीक से पापा बोल भी नहीं पाया था। उसने एक हादसे ने उसके पिता ही को ही छीन लिया। इस मासूम को उस पिता की पहचान साबित करनी थी। जिसे उसे पहली बार चलना सिखाना था। पहली बार कंधों पर बैठाकर आसमान दिखाना था,
लेकिन आज उसके डीएनए से पिता की पहचान होने वाली थी। दरअसल ब्रिटेन के रहने वाले मोहम्मद अदनान अपने परिवार के साथ ईद उल अहा मनाने के लिए अहमदाबाद आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी मंतशा और बेटे इब्राहिम भी थे। लेकिन उनकी खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी। मोहम्मद अदनान उस विमान में सवार थे जो अहमदाबाद दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में अदनान की मौत हो गई जो उस विमान में सवार 241 लोगों में से एक थे,
अदनान की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मंतिशा के भाई डॉक्टर नबील ने के मुताबिक अदनान का शव लेने के लिए उन्हें नन्हे इब्राहिम के नमूने लेने पड़े क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था। अदनान जल्दी ही लंदन लौट रहे थे और उन्हें अहमदाबाद के गैटिक हवाई अड्डे तक के लिए एयर इंडिया की उड़ान संख्या एi171 बोइंग ड्रीम लाइन 787 गुरुवार के लिए बुक की थी। अब इसे खुशकिस्मती समझिए या बदकिस्मती कि जिस फ्लाइट में अदनान सफर कर रहे थे,
और उनका एक्सीडेंट हुआ उसी फ्लाइट में इब्राहिम और मंतसा भी जाने वाले थे। लेकिन बाद में मंतसा और इब्राहिम 21 जून को वापस जाने का मन बना लिया जिसकी वजह से यह दोनों बच गए। लेकिन इस हादसे में अदनान की मौत हो गई। दरअसल AI171 विमान गुरुवार को दोपहर 1:38 पर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 32 सेकंड बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया,
विमान उतरने से पहले केवल 625 फीट की ऊंचाई पर ही हासिल कर पाया था और बीजे मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जो अहमदाबाद सिविल अस्पताल के परिसर में ही है। मेडिकल कॉलेज के चार छात्र भी इस हादसे का शिकार हुए हैं और कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.