एक समय था जब लेजेंड एक्टर्स अमिताभ बच्चन और शतु दन सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री के पक्के दोस्त हुआ करते थे 70 के दशक में उनकी दोस्ती की चर्चा काफी थी उन्होंने उस दौरान कई सारी फिल्में जैसे दोस्ताना नसीब यार मेरी जिंदगी काला पत्थर जैसी फिल्मों में साथ काम किया लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने साथ काम करना बंद कर दिया उनकी दोस्ती में दरार आ गई शतु दिन सिन्हा ने बिग बी संग अपनी दोस्ती की बात का जिक्र अपनी जी ने एनीथिंग बट खामोश में भी जिक्र किया है.
उसमें उन्होंने कई सारी बातें लिखी हैं उन्होंने लिखा कि वह अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करने के लिए प्रोड्यूसर्स को फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया करते थे शत्रु धन ने लिखा दिक्कतें यह थी कि मुझे अपने काम के लिए बहुत तारीफ मिल रही थी और अमिताभ को यह दिख भी रहा था इसीलिए वह अपने कई सारे फिल्मों में मेरे साथ काम करना नहीं चाहते थे शतु दिन ने आगे उनकी दोस्ती बिगड़ने का कारण जीनत अमान और रेखा को भी बताया उन्होंने लिखा काला पत्थर के दौरान एक हीरोइन की उनसे काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी.
और वह उनसे मिलने सेट पर आया करती थी वह दोस्ताना के दौरान भी आया करती थी लेकिन अमिताभ कभी उन्हें हमसे मिलवाने नहीं लाए फिल्म सिलसिला के बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया एक्टर शतु दन सिन्हा के घर पर जब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की मिठाई पहुंचाई गई तो उन्होंने इसे लौटा दिया था मिड्डे को दिए एक इंटरव्यू में शत्रु धन सिन्हा ने बताया कि उन्होंने शादी की मिठाई को क्यों लौटाया था.
शत्रु धन सिन्हा ने कहा जब बुलाया नहीं फिर मिठाई किस बात की मैं दूसरे नंबर पर नहीं रखूंगा और मिठाई स्वीकार करके उन्हें शर्मिंदा नहीं करूंगा कम से कम मैंने यह उम्मीद की थी कि अमिताभ या परिवार का कोई मेंबर मिठाई भेजने से पहले मुझे फोन करेगा जब ऐसा नहीं किया तो मिठाई किस बात की फिलहाल आपका इस खबर के बारे में क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं.