’10 वाला बिस्किट कितने का है जी’ के शादाब हसन की भुवन बाम के साथ रील वायरल..

इस छोटी सी लाइन ने शादाब हसन की जिंदगी बदल दी। इस वक्त उनकी किस्मत सातवें आसमान पर है। दरअसल जब से शादाब हसन का ₹10 वाला बिस्कुट कितने का है जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसे वायरल करने में बादशाह ने बड़ा रोल निभाया तब से उनकी इस रील के रीमेक बनना शुरू हो गए। इतना ही नहीं इस रीमेक को कई इन्फ्लुएंसर्स और बड़े-बड़े सेलेब्स ने बनाया। अब इसमें भुवन बाम का भी नाम शामिल हो चुका है,

इसके अलावा क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भी ऐसा ही एक वीडियो बनाया है। शदाब हसन की इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। उन्हें एक के बाद एक बड़े-बड़े ब्रांड्स के एड्स मिल रहे हैं। उनकी किस्मत इस वक्त पलट चुकी है। दरअसल, हाल ही में भुवन बाम के साथ शादाब हसन का एक कोलैबोरेशन हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। भुवन बाम ने शादाब हसन के बारे में क्या कहा? आइए आपको इस वीडियो में सुनवाते हैं,

इसके अलावा भुवन बाम ने शदाब हसन के साथ ऐसा ही एक ऐड किया है। जहां पर वह Samsung का अल्ट्रा 24 बेचते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पर वह Samsung सीरीज के फोन का प्राइस अपने ही अंदाज में पूछते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के कोलैबोरेशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोगों को हैरानी है कि भुवन बाम शादाब हसन के साथ आखिर कैसे कोलैबोरेशन कर सकते हैं। लेकिन आज का जमाना है कि जो भी ट्रेंडिंग में होता है उसके पीछे बड़े से बड़ा ब्रांड और इन्फ्लुएंसरर आ ही जाता है,

और इस वक्त ट्रेंडिंग सीजन चल रहा है शादाब हसन का। अब सोशल मीडिया पर इस कोलैबोरेशन को लेकर लोगों के क्या-क्या रिएशंस हैं? आइए आपको दिखाते हैं। एक यूजर ने लिखा बकवास कोलैबोरेशन भुवन सर। वही एक और ने लिखा भुवन भाई की आंखों में डालो। एक और ने लिखा मतलब गजब कोलैबोरेशन। एक और ने लिखा YouTube चैनल का पासवर्ड याद है क्या? जी। दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला शुरू हुआ,

जब शादाब हसन ने 15 मई को अपने Instagram अकाउंट पर एक रील पोस्ट की। इस रील में वह एक दुकानदार के पास जाते हैं और सवाल पूछते हुए कहते हैं, 10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है? जी? शदाब का यह सवाल इतना सीधा और मजेदार था कि लोगों को तुरंत पसंद आ गया। शादाब के इस वीडियो पर 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोग अब उनकी इस एक लाइन को कॉपी कर खूब मीम्स बना रहे हैं,

दरअसल शादाब हसन उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ के एक छोटे से गांव इंचोली से आते हैं और Instagram पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं। उनकी यह कामयाबी दिखाती है कि सोशल मीडिया की दुनिया में कब और कैसे कोई भी आम इंसान स्टार बन सकता है। शादाब हसन की इस एक लाइन को मशहूर सिंगर बादशाह ने भी अपनी रील में इस्तेमाल किया,

जिससे यह ट्रेंड और भी ज्यादा फेमस हो गया। इस वक्त शादाब हसन कई सारे ब्रांड्स के साथ डील कर चुके हैं। कई-कई ब्रांड्स तो एक ऐड के लिए ₹10 ₹1 लाख तक देते हैं। इस हिसाब से शादाब हसन इस वक्त मोटी कमाई भी कर चुके हैं। फिलहाल आप क्या कहेंगे शादाब हसन के बारे में? कमेंट सेक्शन में हमें लिखकर जरूर बताएं.

Leave a Comment