सारा अली ने करीना के बेटे तैमूर अली खान और जेह को राखी बांधने से इनकार कर दिया..

सारा ने तोड़ा करीना से रिश्ता। सौतेली मां से मोड़ लिया मुंह। तैमूर जे को राखी बांधने से किया इंकार। पटौती परिवार में पड़ गई दरार। जी हां, सारा अली खान ने अपनी सौतेली मां करीना कपूर के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सारा हर साल अपने सौतेले भाई तैमूर और जे को राखी बांधती थी,

वो राखी का त्यौहार ही अपने पिता सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर मनाती थी। लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ जो सारा सैफ और करीना के घर मुंबई होते हुए नहीं गई और ना ही इस बार उन्होंने अपने सौतेले भाई तैमूर और जेह को राखी बांधी। सारा ने राखी के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ पिक्चर शेयर की,

जिसमें वो अपने सगे भाई इब्राहिम को राखी बांधते हुए नजर आई। भाई पर प्यार लुटाते हुए सारा ने कई फोटो शेयर की। इससे पहले हर साल सारा अपने सौतेले भाई तैमूर और जे को राखी बांधने जाती थी। सैफ और करीना के घर पर राखी का बड़ा फंक्शन होता था जिसमें सैफ की दोनों बहनें सबा और सोहा भी अपने परिवारों के साथ पहुंचती थी। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ,

दरअसल पिछले कुछ समय से ही पटौती परिवार में खटपट की खबरें हैं। पिछले दिनों सैफ के बेटे इब्राहिम की पहली फिल्म नादानिया का प्रीमियर रखा गया था। बेटे के डेब्यू पर ना ही सैफ अली खान पहुंचे और ना ही करीना कपूर आईं। सिवाय सारा के परिवार का कोई सदस्य इब्राहिम को सपोर्ट करने नहीं आया,

ये देखकर फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। स्टार्स अपने बच्चों के डेब्यू में जी जान झोंक देते हैं। लेकिन करीना और सैफ ने किसी भी तरह से इब्राहिम को सपोर्ट नहीं किया। जब सैफ अली खान के घर पर चोर ने हमला किया तब भी सारा उनके घर नहीं आई,

वह सीधा अस्पताल में पहुंची और अस्पताल से सैफ को डिस्चार्ज कराकर वापस अपने घर लौट गई। सारा की काफी दिनों से सैफ और करीना के घर में एंट्री बैन हो गई है। अब सवाल है कि क्या सौतेली मां करीना के किसी व्यवहार से सारा को चोट लगी है? फिलहाल आपका क्या कहना है इस पर? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment