अभी कुछ ही दिनों पहले बोनी कपूर ने खुद बताया था कि अनिल कपूर उनसे नाराज है क्योंकि बोनी कपूर ने नो एंट्री टू में अनिल कपूर को कास्ट नहीं किया और उनके बिना ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी अब बोनी कपूर के एक और भाई ने शेयर किया कि कैसे बोनी कपूर ने उस भाई को बुरे वक्त में बिल्कुल हेल्प नहीं की यह और कोई नहीं बल्कि संजय कपूर है संजय कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया.
कि जिस वक्त बोनी कपूर नो एंट्री फिल्म बना रहे थे तब संजय कपूर एक बहुत ही टफ दौर से गुजर रहे थे उन्होंने नो एंट्री में सलमान खान और अनिल कपूर को कास्ट कर लिया था और सलमान और अनिल के नाम से नो एंट्री वैसे ही बिक जाती तीसरे स्टार यानी कि फरदीन खान की जगह वो मुझे भी ले सकते थे लेकिन उन्होंने मुझे नहीं लिया बल्कि फरदीन खान को लिया उन्हें लगा कि फरदीन खान मुझसे ज्यादा सेलेबल है.
और इसीलिए उन्होंने मेरे साथ यह किया संजय कपूर ने कहा कि तब से लेकर आज 20 साल हो गए हैं मैंने आज तक बोनी कपूर की किसी फिल्म में काम नहीं किया मैं फिल्में बनाता हूं मैंने एक टफ दौर देखा लेकिन मेरे भाई ने मेरी मदद नहीं की हालांकि अपनी बात को संभालते हुए संजय कपूर ने यह जरूर कहा कि ऐसा नहीं है कि वह मुझे प्यार नहीं करते हैं लेकिन बिजनेस के मामले में वो पहले नफा नुकसान देखेंगे.