धुरंधर फिल्म में एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले संजय दत्त भी बॉर्डर 2 के टीजर वीडियो को देखकर कायल होते नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि बॉर्डर 2 आने वाले समय में देश की एक ऐसी मात्र फिल्म बन जाएगी जिसके आगे कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को कायम रख पाना बहुत ज्यादा मुश्किल साबित होगा। बॉर्डर 2 का अभी हाल ही में टीज़ वीडियो रिलीज़ किया गया और 16 दिसंबर को विजय दिवस के खास मौके पर टीजर को रिलीज़ कर दिया गया जो कि रोंगटे खड़े करने वाला था,
टीजर वीडियो को देखने के बाद जहां लोगों की रिएक्शन की बरसात आ गई तो हिंदू और हिंदी सिनेमा के संजू बाबा से भी रहा नहीं गया। उन्होंने बॉर्डर 2 के निर्माता और निर्देशकों को बधाई देते हुए फिल्म के कलाकारों की भी सराहना की है। जिन्होंने एक ऐसी परफॉर्मेंस दी है फिल्म के माध्यम से जो भारतीय सिनेमा इतिहास की दशा और दिशा दोनों ही बदल दी जाएगी। वैसे बात करें अगर टीजर वीडियो की तो 28 साल पहले बॉर्डर आई थी,
जो साल 1971 के भारतपाकि दौरान लोंगेवाला में हुई लड़ाई पर आधारित थी और अब बॉर्डर 2 में एक बार फिर भारतीय सेना के शौर्य की कहानी दिखाई जाएगी। टीजर में सनी देओल की दहाड़ दिल दहला देती है। फिल्म के वॉर सींस के साथ-साथ डायलॉग भी दमदार होंगे। जिनकी झलक बॉर्डर 2 के टीजर में मिली है। बॉर्डर 2 का टीजर देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उन्होंने इसे मास्टर पीस बताया है,
कुछ का कहना है कि यह फिल्म नहीं बल्कि ज्वालामुख में की है जो बॉक्सिस पर तहस-नहस कर देगी। वैसे बॉडी 2 में सनी देओल के अलावा कई सारे और भी कलाकार हैं जिन्होंने पाजी का भरपूर साथ दिया है। फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाने वाले सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसा, अह शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, परमवीर चीमा जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं,
और यह फिल्म अगले साल यानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर जिस हिसाब से उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है, उस हिसाब से साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि यह 2026 की एक बढ़िया कमाऊ फिल्म बनकर उभरेगी। क्योंकि निर्माता निर्देशकों का मानना है कि बॉर्डर 2 को लेकर जिस हिसाब से हाइप बरकरार है, उसको देखते हुए यह फिल्म धुआंधार कमाई करती हुई नजर आने वाली है। वेल दोस्तों, बॉर्डर 2 का अगर आपने टीजर देखा है, तो आपको फिल्म का टीजर कैसा लगा?