टीबी एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर उन्हीं के नौकर ने धावा बोल दिया है। नौकर ने कशिश के घर पर हाथ साफ कर ₹4.5 लाख कैश चुरा लिए हैं। इन दिनों लगातार माया नगरी मुंबई में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरों के निशाने पर अब मोटी कमाई करने वाले एक्टर्स और सेलिब्रिटीज हैं,
अब कशिश के घर काम करने वाला नौकर उन्हीं के घर हाथ साफ कर फरार हो गया है। कशिश आजाद नगर में वीरा देसाई रोड पर बनी न्यू अंबवली सोसाइटी में रहती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नौकर सचिन कुमार पिछले 5 महीनों से कशिश,
के घर में काम कर रहा था। वह सुबह 11:30 बजे ड्यूटी पर आता था और अपना काम पूरा करने के बाद दोपहर 1:00 बजे तक चला जाता था। कशिश ने अपनी अलमारी के एक दराज में ₹7 लाख नगद रखे थे। जब उन्होंने बिहार में अपनी मां को भेजने के लिए कुछ पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्होंने पाया दराज में सिर्फ ₹2.5 लाख ही बचे थे,
बाकी ₹4.5 लाख गायब थे। फिर उन्होंने अपनी अलमारी की अच्छी तरह से तलाशी ली लेकिन पैसे का कोई सुराग नहीं मिला। घर में पूछताछ करने पर नौकर सचिन घबरा गया। जब कशिश ने उसकी जेबें चेक करने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया और जल्द ही ₹50,000,
नगद घर से लेकर भाग गया। कशिश ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद अंबोली पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम भी आरोपी की तलाश में जुट गई है,
एक्टर्स के घर यह चोरी करने का पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले ही युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के घर चोरी हुई थी। उससे पहले सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में चोर घुसा था। वहीं सलमान की बहन अर्पिता के घर से भी नौकर ने लाखों रुपए चुराए और शिल्पा शेट्टी के घर पर भी उन्हीं के नौकर ने चोरी की थी.