किसी का भाई किसी की जान यानी सलमान खान एक ऐसा नाम जो लाखों करोड़ों लोगों के लिए किसी भगवान से कम नहीं दोस्तों सलमान खान फिल्म जगत की एक ऐसी जानी मानी शख्सियत में से एक हैं जिसे हर कोई जानता है सलमान खान की पहली फिल्म कौन सी थी यह तो सबको पता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान जब सिर्फ 19 साल के थे तब उन्होंने एक ऐड फिल्म कैंपा कोला नाम के सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के लिए काम किया था और वहीं से उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई थी।
सलमान खान की निजी जिंदगी से लेकर उनके अफेयर्स तक स्कूल खुलवाने से लेकर जेल जाने तक सल्लू भाई की जिंदगी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात तो देश का बच्चा-बच्चा जानता है साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सलमान खान ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा सलमान खान का फिल्मी करियर 35 सालों से भी ज्यादा लंबा है ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं।
लेकिन उनमें से ज्यादातर खबरें अफवाहें ही थी लेकिन सलमान खान की जिंदगी में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दी जब उनकी लाइफ में कैटरीना कैफ ने एंट्री मारी दरअसल बूम जैसी फिल्म से निराशा जनक शुरुआत करने के बाद कैटरीना कैफ सलमान खान के संपर्क में आई सलमान के साथ उन्होंने मैंने प्यार क्यों किया फिल्म की और उसके बाद वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गई।इस दौरान वह सलमान के बेहद करीब आ गई सलमान और कैटरीना की शादी की तारीख कई बार घोषित हुई लेकिन यह बात हर बार गलत साबित हुई कैटरीना कैफ ने भी सलमान के साथ घर बसाने के सपने देखे लेकिन सलमान इस बारे में कोई निर्णय नहीं ले पाए जवाब ना मिल पाने के कारण कैटरीना सलमान से धीरे-धीरे दूर होती चली गई और कब रणबीर कपूर के नजदीक आ गई।पता ही नहीं चला रणबीर से ब्रेकअप होने के बाद कैटरीना दोस्त के रूप में फिर सलमान के पास लौटी और इस बार भी अपना करियर सवार कर वह सलमान को छोड़कर चली गई और सलमान को धक्का तो तब पहुंचा जब उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में आए विक्की कौशल के साथ शादी रचा ली लूलिया वंतूर सलमान और लूलिया की पहली मुलाकात रोमानिया में हुई थी।उन दिनों भाई सोहेल खान की फिल्म जय हो के लिए सलमान रोमानिया में लोकेशन तलाश रहे थे तब दोनों मिले कुछ वक्त साथ बिताया और इनकी बॉन्डिंग अच्छी हो गई यही वजह है कि रोमानिया से लौटने के बाद भी सलमान लूलिया टच में रहे खबरें थी कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते हैं और लूलिया तो भाईजान से शादी की खातिर अपना करियर तक छोड़ने को तैयार थी लेकिन सलमान ने उनका शादी का ऑफर ठुकरा दिया।कहते हैं कि जब उन्होंने लूलिया का ऑफर ठुकराया तब उनकी लाइफ में कैटरीना कैफ ने दोबारा एंट्री मारी थी जिसके चक्कर में उन्होंने लूलिया का ऑफर ठुकरा दिया था लेकिन बाद में कैटरीना ने भी उनका साथ छोड़ दिया और सल्लू मिया के हाथ में ना तो कैटरीना लगी और ना ही लूलिया और एक बार फिर से भाईजान हाथ मलते रह गए जैकलीन फर्नांडीस सलमान और जैकलीन ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म किक में एक साथ काम किया था।इसके बाद ही इनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री कोरोना में उस समय भी काफी चर्चा में आई थी जब कोरोना के दौरान सलमान खान के फार्म हाउस पर कई दिन और कई रातें सलमान खान के साथ रही थी उस समय फार्म हाउस उस पर जैकलिन और सलमान खान के अलावा और कोई मौजूद नहीं था और दोनों ने काफी समय साथ में बिताया था तो सबको पता चल गया कि इन दोनों के बीच कुछ तो है लेकिन अफसोस दोनों की रिलेशनशिप सिर्फ रोमांस तक ही सीमित रही और कुछ दिनों बाद जैकलीन ने मूव ऑन कर लिया और सलमान का शादी का सपना एक बार फिर से अधूरा ही रह गया खैर शायद सलमान खान का इनसे शादी करने का कोई इरादा भी नहीं था वह तो बस अपनी आदत से मजबूर थे।