ऐसा तो सलमान खान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की इतने बड़े प्रोजेक्ट से कार्तिक कर देगा आउट…

सलमान खान के साथ सूरज बड़जातिया की लंबे समय से बात चल रही थी कि कोई एक फिल्म एक बार फिर से साथ में करें प्रेम रतन धनपायो इस फिल्म को आए हुए बहुत साल हो गए और सूरज बड़जातिया एक बार फिर से सलमान को प्रेम के रूप में देखना चाह रहे थे लेकिन दोनों की बात नहीं बन पाई यही कारण है कि अब सूरज बड़जातिया ने नया प्रेम ही ढूंढ निकाला है और जिसे प्रेम के रोल के लिए चूज किया है कह सकते हैं कि कांटे की टक्कर है क्योंकि यह वो हीरो है जिसकी स्क्रीन पर इनोसेंट इमेज भी है और पब्लिक में भी यह इमेज है कि ये अपने परिवार को साथ लेकर चलता है मैं बात कर रही हूं कार्तिक आर्यन की.

जी हां कार्तिक आर्यन के साथ बरजा त्यास इस वक्त बातचीत में है बर्जास अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट कार्तिक्य के साथ ही प्लान करने की सोच रहे हैं और प्रेम जो किरदार है वही कार्तिक्य करेंगे यानी कि जो भी प्रोजेक्ट होगा उसमें जो किरदार होगा उसका नाम प्रेम होगा और अब प्रेम जो है वोह कार्तिक आर्यन बनेंगे सर बड़जातिया को कार्तिक आर्यन में अपना नया प्रेम नजर आ रहा है यही कारण है कि उन्होंने यह डिसीजन लिया मीटिंग्स के राउंड हो चुके हैं और बताया जा रहा है कि मिड ऑफ जुलाई तक अनाउंसमेंट की जा सकती है इस नए प्रोजेक्ट की फिलहाल कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन के रिलीज में बिजी है और वो रिलीज होते ही कार्तिक आयन अपनी नई शूट और नए प्रोजेक्ट्स पर फिर से लौटेंगे वेल अगर रिपोर्ट सच साबित होती है तो यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक आर्यन किसी सुपरस्टार की जगह लेंगे और उनके हिट रोल्स करेंगे.

इससे पहले कार्तिक आरयन भूल भुलैया जो अक्षय कुमार की फिल्म थी उसे अपने नाम करवा चुके हैं और उसका थर्ड पार्ट भी अब कार्तिक आर्यन ही कर रहे हैं वहीं अब सलमान की जगह लेने के लिए तैयार हो चुके हैं कार्तिक आर्यन आपको क्या लगता है कार्तिक आर्यन क्या प्रेम वाली जगह ले पाएंगे आपको बता दें कि सूरज बड़जातिया ने सलमान की जगह प्रेम के रोल्स दूसरे एक्टर्स से भी करवाने की कोशिश की उन्होंने शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाई सोनू सूत के साथ फिल्म बनाई उन्होंने रितिक रोशन अभिषेक बच्चन के साथ भी फिल्में बनाई लेकिन लोगों को इनमें से कोई नहीं भाया लोगों को तो सिर्फ सलमान खान ही पसंद आए ऐसे में क्या कार्तिक आर्यन सलमान की जगह ले पाएंगे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें.

Leave a Comment