सलमान खान ने अपने बर्थडे के मौके पर अपने फैंस को सरप्राइज दिया फिल्म द बैटल ऑफ गलवान अनाउंस करके सलमान खान की इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। हालांकि टीज़ में फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला। सिर्फ सलमान खान नजर आए और पीछे से चाइनीज़ आर्मी उनकी तरफ आती नजर आई। इस टीज़ को देखकर सलमान के फैंस तो बेहद खुश हो गए,
लेकिन अब इस टीजर के आते ही एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है। चाइनीस अथॉरिटीज ने सलमान खान की फिल्म द बैटल ऑफ गलवान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस फिल्म में जो फैक्ट्स है उन्हें तोड़ मरोड़ कर बताया गया है। उनका कहना है कि जिस वक्त भारत और चाइना के रिश्ते अच्छे चल रहे हैं उस वक्त इस फिल्म को लाना गलत है। क्योंकि इस फिल्म में गलवान युद्ध को भारत के नजरिए से पेश किया गया है जो कि गलत है,
सच्चाई कुछ और ही है। अब सवाल यह उठता है कि टीज़ में तो कुछ दिखाया ही नहीं गया कि फिल्म की कहानी क्या है? सिर्फ एक वॉइस ओवर है सलमान खान है और पीछे से सैनिकों का एक ग्रुप सलमान खान की तरफ आ रहा है और सलमान के हाथ में डंडा है। आखिर इतने से टीज़ में चाइनीज़ अथॉरिटीज़ को क्या समझ आ गया कि उन्होंने पूरी फिल्म पर ही आपत्ति जता दी। तो आपको बता दें कि टीजर में यह दिखाया गया है कि सलमान खान जो कि एक इंडियन सोल्जर है उनकी तरफ चाइनीस आर्मी आ रही है,
अटैक करने और चाइना वालों का मानना है कि अटैक जो है वो पहले चाइनीस अथॉरिटीज ने नहीं किया था। अटैक पहले इंडियन सोल्जर्स ने किया था और चाइना वाले अपनी ही जगह पर थे। इंडियन सोल्जर्स जो थे उन्होंने एलओसी क्रॉस की और उन्होंने पहले चाइनीस ट्रूप्स पर अटैक किया जिसके जवाब में चाइना की आर्मी ने इंडियन सोल्जर्स पर अटैक किया,
आपको बता दें कि 15-16 जून 2020 को गलवान वैली का यह युद्ध हुआ था और इंडिया की तरफ से कहा गया था कि हमारे 20 जवान इस युद्ध के दौरान शहीद हुए। चाइना ने लंबे समय तक उनके कितने सोल्जर्स शहीद हुए यह नहीं बताया था। लेकिन बाद में एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा था कि उनके चार सोल्जर्स ने जान गवाई थी इस युद्ध के दौरान। लेकिन ग्लोबल लेवल के कई मीडिया ने इन दावों को झूठा ठहराते हुए कहा था कि चाइना के चार नहीं बल्कि कम से कम 40 जवानों ने जान गवाई थी। बैटल ऑफ गलवान का जो युद्ध हुआ था उसमें किसी भी तरह के हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ था,
लाठी और कांटे लगे डंडों से यह अटैक किया गया था। चाइना के कई सोल्जर्स नदी में गिर गए थे जिसमें काफी पानी ठंडा था और इसी वजह से उन्होंने जाने गवाई थी। जहां एक तरफ चाइना के न्यूज़पेपर्स, चाइनीस मीडिया, सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान पर रियेक्ट कर रहे हैं। अपना नजरिया दे रहे हैं। हमारी भारत की आर्मी की तरफ से इस टीजर पर और इस विवाद पर कोई रिएक्शन नहीं आया.