भारती सिंह को लेकर आयी बेहद दुखद खबर ! हे भगवान ऐसा किसके साथ न हो…

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने जोक से हंसा हंसा कर लोगों के पेट में दर्द कर देती हैं वह अपने ब्लॉक से सभी को अपनी जिंदगी को लेकर अपडेट करती रहती हैं सिर्फ यही नहीं उनके साथ-साथ बेटे गोले की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है और हो भी क्यों नहीं वो इतना क्यूट जो है अब हाल ही में सभी को मुस्कुराहट देने वाली भारती सिंह आज खुद दुख में है वो अस्पताल में भर्ती हैं अपनी सर्जरी के लिए वो काफी में से दर्द से तड़प रही हैं लेकिन घर में बेटा गोला अकेला है.

जानिए यह पूरा मामला क्या है भारती सिंह ने अपने ब्लॉगस में बताया है कि वो पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थी लेकिन जब कुछ टेस्ट हुए तो पता चला उनके गोल ब्लेडर में पथरी है ऐसे में वो काफी परेशान है और अगर कुछ भी खाना या पी रही हैं तो उल्टी हो जाती है इसी कारण हरसन के पति अस्पताल में साथ है लेकिन बेटा गोला घर में है भारती को बेटे के बगैर रहना काफी मुश्किल हो रहा है जिससे वह और परेशान है ऐसे में अब फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं और अपनी शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.

Leave a Comment