धूम वायरल बॉय को लेकर ऋतिक रोशन ने क्या कहा?…

आज मुझे आपकी मदद चाहिए। दोस्तों, सोशल मीडिया पर कब कौन वायरल हो जाए इस बात को कोई नहीं जानता। हाल ही में अचानक एक लड़का सामने आया और क्रिश का गाना बोलकर इंटरनेट पर छा गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं वायरल बॉय धूम की जिसको लेकर एक दावा किया जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको कानपुरिया वॉगर नाम के पेज पर साझा किया गया,

वीडियो में आप देखेंगे कि गंदे नाले में एक लाश दिखाई दे रही है और लोग भीड़ लगाकर उसको देख रहे हैं। इस पेज पर वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया धूम को किसी ने मारकर नाले में डाल दिया। जिसने भी किया है वह गलत किया है। घटना 28 दिसंबर 2025 की है।

वहीं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब इस वायरल वीडियो पर रितिक रोशन ने भी अपना रिएक्शन दिया है और बताया जा रहा है कि रितिक रोशन कह रहे हैं इस वीडियो के सामने आने के बाद पता चला कि जो शख्स इस वीडियो में मृत नजर आ रहा है वो धूम नहीं है।

वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से फर्जी है। सिर्फ रीच और फॉलोअ बढ़ाने के लिए इस पेच ने अफवाह फैलाने का काम किया। बता दें कि दिल ना दिया ओ ले बेटा जैसी बातें करके धूम काफी वायरल हुआ था। अगर आप किसी से क्रिस का गाना सुनने का बोलेंगे तो लोग हंस पड़ेंगे क्योंकि धूम इतनी तेजी से वायरल हुआ लोग इस पर रील्स बना रहे हैं। बता दें कि लोगों ने इस लड़के से इतनी बार गाना सुनने के लिए कहा कि अब वो थक चुका है,

और गुस्सा हो चुका है। धूम की हत्या की अफवाह फैलाने वाले इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा वो नहीं है। बेवूज़ के लिए कुछ भी। एक ने लिखा फेक न्यूज़ है। कोई और है भाई। बहरहाल आप सभी रीतिक रोशन के इस रिएक्शन पर क्या कहेंगे? कमेंट सेक्शन में अपनी कीमती राय जरूर दीजिएगा

Leave a Comment