रूपाली गौरव के बीच है तकरार राजन शाही ने बताई इनसाइड डिटेल जैसा दिखता है वैसा होता नहीं काफी दिनों से यह खबर आ रही है कि अनुपमा यानी रूपाली गांगुली और अनुज यानी कि गौरव खन्ना के बीच ऑल इज नॉट वेल भले ही ऑन स्क्रीन दोनों कमाल की बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं करते जहां पहले दोनों एक दूसरे से हंसी मजाक किया करते थे लेकिन अब दोनों एक दूसरे से चार हाथ की दूरी बनाए रखते हैं और जब अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा लीटॉनस्टोन लेकिन अगर कलाकारों के बीच के इश्यूज के कारण शो की शूटिंग पर असर पड़ता है.
तो वह रिएक्ट करेंगे उन्होंने आगे कहा कि डीकेपी में वो पहले एक्टर्स को आपस में ही मुद्दों को सुलझाने के लिए कहते हैं राजन शाही ने कहा कि एक्टर एक दूसरे के लिए अच्छे हैं और अगले ही पल व लड़ते हैं और फिर से एक साथ हो जाते हैं इसलिए एक प्रोड्यूसर के रूप में उन्हें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए.
हम कलाकारों को पहले अपना मामला खुद सुलझाने को कहते है एक्टर्स का ना आज दोस्ती होगी हंसी मजाक होगी और बाद में झगड़ा हो जाएगा अगर निर्माता बीच में घुसा तो मामला बड़ा हो जाएगा इनडायरेक्टली ही सही राजन शाही ने बता दिया कि स्टार्स के पर्सनल मैटर से वह दूर रहना ही पसंद करते हैं आपका क्या कहना है इस खबर पर बताइए हमें कमेंट सेक्शन में.