रुबीना दिलायक के पति अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई है यह धमकी रुबीना की वजह से अभिनव को मिली है आसिम रियाज़ का विरोध करना और उनसे भिड़ना रुबीना दिलक को बहुत महंगा पड़ गया है दरअसल हाल ही में रियलिटी शो बैटलग्राउंड में आसिम रियाज़ की रुबीना दिलक और अभिषेक मलहान से तीखी बहस हो गई थी.
आसिम ने कई बार रुबीना को नीचा दिखाने की कोशिश की देखते ही देखते शूटिंग में दंगल हो गया रुबीना गुस्से में सेट छोड़कर चली गई इस हरकत के बाद मेकर्स ने आसिम को शो से निकाल दिया लेकिन अब इसके बाद रुबीना के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई है.
धमकी देने वाले ने खुद को का शूटर कहा है धमकी भेजने वाले ने लिखा है का बंदा हूं तेरा पता पता है मेरे को आ जाऊं क्या सलमान खान एक घर पे गोली मारा था वैसे तेरे भी घर पर आकर मारूं से आखिरी चेतावनी दे रहा हूं आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम आ जाएगा ठीक है जिंदाबाद भाई आसिम के साथ हैं.
इस धमकी से रुबीना डरने की जगह उल्टा भड़क गई हैं उन्होंने इस धमकी को अपनी Instagram स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है “मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो ” अभिनव ने इस धमकी की शिकायत पुलिस से की है टीवी एक्टर्स के बीच पहली बार ऐसा झगड़ा हुआ है जिसमें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.