जिसे खरीदने के चक्कर में लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है जिसे खरीदने का सपना हर शख्स देखता है वह सपना महज 22 साल की उम्र में रीम शेख ने पूरा कर लिया है मेहनत के दम पर रीम शेख ने उस कार को खरीद लिया है जिसे लेने की हैसियत बड़े-बड़े स्टार्स नहीं कर पाते जी हां टीवी की फेमस एक्ट्रेस रीम शेख ने खुद को BMW X1 कार गिफ्ट की है.
कार की डिलीवरी लेते समय रीम काफी नर्वस हो गई उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ कि वह इतनी कम उम्र में इस कार की मालकिन बन गई हैं वीडियो में रीम खड़ी हुई नजर आ रही हैं उन्होंने पिंक कलर का टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है उनकी कार BMW X1 पर्दे के पीछे खड़ी हुई है रीम कहती हैं कि उन्हें बहुत ऑकवर्ड लग रहा है इसके बाद रीम अपनी कार के साथ पोज़ देती हैं कार खरीदते ही रीम अपने दोस्त और मां के साथ एक ड्राइव पर भी जाती हैं.
वह खुद अपनी कार को ड्राइव करती हैं रीम के इस अचीवमेंट पर उन्हें उनकी दोस्त जन्नत जुबैर ने बधाई दी है जन्नत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कार के साथ पोज दे रही रीम की फोटो शेयर की है साथ ही लिखा है कि आगे और भी ऐसी कारें वह अचीव करेंगी रीम की इस BMW X1 की कीमत ₹54 लाख है यह दुनिया की टॉप लग्जरी कारों में से एक है.
रीम के इस अचीवमेंट पर उनके फैंस बहुत खुश हैं पिछले दिनों रीम अपने माता-पिता के तलाक को लेकर सुर्खियों में थी रीम ने खुलासा किया था कि उनके मम्मी पापा का तलाक हो गया है रीम ने यह भी बताया कि उनकी एक सौतेली बहन भी है जिसके साथ उनका अच्छा बॉन्ड है वहीं रीम ने यह भी खुलासा किया कि उनकी मां की दो शादियां हुई हैं.
रीम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं रीम ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में टीवी शो नीर भरे तेरे नैना से की थी वह अब तक 23 से ज्यादा सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं रीम ने चार वेब सीरीज भी की हैं इन दिनों रीम लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं वेल हमारी तरफ से रीम को बहुत-बहुत बधाई.