मीडिया से भिड़ने वाली जया को एक बार फिर ट्रोल किया गया और रेखा ने दादी की भूमिका निभाई..

अपकमिंग फिल्म 21 की कल स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म इंडस्ट्री से बड़े-बड़े सुपरस्टार्स इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए इवेंट में पहुंचे थे। जिसमें सनी देओल और सलमान खान का नाम भी शामिल है। हां, सनी देओल का तो मामला पर्सनल था क्योंकि उनके पिता धर्मपाल जी ने इस फिल्म में काम किया है और धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म है,

वहीं बात करें तो इस फिल्म को सपोर्ट करने पहुंची रेखा जी भी और रेखा जी ने आकर रेड कारपेट पर चार चांद लगा दिए। सबसे अच्छी खूबी तो उनकी वो है कि वो यंगस्टर्स को जिस तरह से ब्लेसिंग्स देती है वो देखने लायक है। रेखा जी ने 21 के पोस्टर पर जितने भी चेहरे थे सभी पर हाथ फेर के उन्हें चूमा। उन्हें इस तरह से ब्लेसिंग्स दी,

लेकिन इंटरेस्टिंग सिचुएशन यह थी कि अगस्त्य नंदा जो अमिताभ बच्चन के नाती है उनके चेहरे पर भी हाथ फेर कर रेखा जी ने उन्हें भी आशीर्वाद दिया। जहां एक तरफ बच्चन परिवार रेखा जी के नाम से ही दूर भागता है। कभी भी पब्लिक इवेंट्स में अगर रेखा जी आए हैं तो बच्चन परिवार अपना रास्ता ही अलग कर देता है। एक्सेप्ट ऐश्वर्या राय। वही रेखा जी अमिताभ बच्चन की नाती के फिल्म रिलीज पर आती है और उन्हें प्यार देती है,

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर यही कह रहे हैं कि जो काम जया बच्चन को करना चाहिए था अपने नाती के लिए वह तो रेखा जी आकर कर रही हैं। खैर जया बच्चन आएंगी भी कैसे? कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में पैप्स को गालियां जो दी थी रेन पाइप टाइट गंदे गंदे पैंट पहन के हाथ में मोबाइल ले अब वही पैप्स रेड कारपेट पर मौजूद है तो उनके सामने अब जया जी पोज़ कैसे करती यही वजह है कि अपने नाती का इतना इंपॉर्टेंट इवेंट था,

उसके बावजूद जया जी इस इवेंट से गायब रही। हालांकि जया जी की बेटी श्वेता बच्चन इवेंट में मौजूद रही। वो अपने बेटे को सपोर्ट करते नजर आई। लेकिन ये एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जो जया जी अपनी बेटी श्वेता के साथ हर इवेंट में जाती है, हर जगह उनकी पहली चॉइस श्वेता बच्चन ही होती है, वो जया बच्चन इस इवेंट में क्यों नहीं आई? क्या रीजन रहा?.

Leave a Comment