धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद कराची के रियल उज़ैर ने खुद को निर्दोष बताया..

धुरंधर फिल्म भारत ही नहीं बल्कि इस वक्त पाकिस्तान में भी हॉट टॉपिक है। मूवी में धुरंधर में उज़ेर बलोच को रहमान डकैत का दाया हाथ दिखाया गया है। असल जिंदगी में भी रहमान डकैत और उसका भाई उज़ेर एक ही गैंग में थे। रहमान की मौत के बाद उज़ेर बलोच उस गैंग का लीडर बन गया था,

धुरंधर के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब असली उज़ेर बलोच का एक इंटरव्यू वायरल है। जिसमें वह अपने हर काले कारनामे पर पर्दा डालकर खुद को जनता का सेवक बता रहा है। एक प्रोग्राम में होस्ट रहमान बलोच से बात करते हैं तो बोलते हैं अपनी हिफाजत को यकीनी बनाते हुए जितनी बात की जा सकती है करें। आप लयारी के डॉन हैं,

इस पर उज़ैर ने जवाब दिया नहीं। मैं पीपल्स पार्टी का कारकुन यानी कार्यकर्ता और लयारी के नौजवान और बुजुर्ग अपनी मांओं बहनों का खिदमत करने वाला हूं। और लयारी के डॉन भी है। नहीं मैं एक स्टूडेंट था। डॉन बाद में बने थे। डॉन नहीं मैं एक स्टूडेंट था। अब लेयारी की खिदमत करने का नतीजा मुझे यह मिला है,

लोग कुछ भी कह सकते हैं। जिनको हम पसंद नहीं होते हैं, वह हमारे खिलाफ तो कुछ भी कह सकते हैं। उज़ैर ने मासूम बनते हुए आगे कहा, “हम किसके पास मुकदमा ले जाए।” हमें तो पहले से नजरअंदाज किया जा रहा है। आप चले मेरे साथ, मैं आपको दिखा देता हूं कि आवाम को मुझसे कितनी मोहब्बत है,

और मैंने कितना उनको किया है। मैं एक मस्जिद में ऐलान करूं। आप देखें कि लोग सारे निकल कर आएंगे। मैंने उनके साथ हर दुख दर्द में शरीक हुआ हूं। फिलहाल आपका इस बयान पर क्या कहना है? हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment