रविना चंदन को दो दिनों पहले एक ग्रुप ने अटैक कर दिया था अब रविना चंदन के ड्राइवर ने पूरी कहानी बताई है कि कैसे ड्राइवर को बचाने के लिए रवीना 12 से 15 लोगों से भिड़ गई यह ड्राइवर रवीना टंडन के साथ पिछले 8 सालों से है और ड्राइवर ने बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था शनिवार रात की बात है 9:30 बजे मैं मैम को उनकी मदर के घर से वापस उनके घर लेकर आया रिजवी लॉ कॉलेज के पास ला आया जो उनका बंगलो है वहां पर क्योंकि गाड़ी पार्क करनी थी इसीलिए इंडिकेटर देते हुए मैंने पहले राइट लिया उसके बाद रिवर्स लिया फिर यूटर्न लिया और फिर बंगले की तरफ मुड़ने लगा गाड़ी पार्क करने के लिए लेकिन तभी वहां से तीन औरतें जो बुरखे में थी वो अब्यूड़ोस हुई और ना ही मैं रैश ड्राइविंग कर रहा था लेकिन उसके बावजूद वो लोग जबरदस्ती कंटीन्यूअसली मुझे अब्यूड़ोस किया कि पहले मैं रवीना मैम को सेफली घर पर छोडूंगा और उसके बाद ही इन लेडीज से बात करूंगा तो मैं गेट तक गया.
रवीना मैम को उतारा तब तक यह लेडीज गेट पर आ गई और वहां पर आकर भी इन्होंने अब्यूड़ोस गेट पर इकट्ठा कर लिया मैं इन लेडीज से फिर भी तमीज से ही बात कर रहा था मैम और आंटी करके ही बात कर रहा था लेकिन उनमें से एक यंग लड़की थी जो झूठी बात करने लग गई कि कैसे गाड़ी टच हुई सिर से और नाक से खून आने लग गया जिससे जो क्राउड था वो बहुत ज्यादा गुस्से में आ गया और क्राउड मुझ पर अटैक करने आ गया तभी रवीना मैम बाहर आई और उन्होंने सबसे पहले मुझे बचाया उन्होंने मुझे अंदर भेजा और मुझे कमरे में लॉक कर दिया और कहा कि जब तक मैं बाहर आने को नहीं कहूं तब तक बाहर मत आना ड्राइवर अंदर ही था तब रवीना उन सभी लोगों से भिड़ी और वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई ड्राइवर ने बताया कि कुछ देर बाद रवीना मैम वापस रूम के वहां आई.
उन्होंने मुझे बाहर निकाला और डायरेक्ट मुझे पुलिस स्टेशन लेकर गई जहां पर मैंने अपना स्टेटमेंट दिया ड्राइवर ने बताया कि जो भी ये लेडीज इल्जाम लगा रही थी वह गलत इल्जाम लगा रही थी और उन्होंने यह भी बताया कि कैसे रविना टंडन सिफ ड्राइवर की जान बचाने के लिए अकेली उन 12-15 लोगों की भीड़ से भिड़ गई सोशल मीडिया पर उस क्लिप को शूट करके रविना टंडन को डिफेम करने की कोशिश की गई लेकिन जब सीसीटीवी फुटेजेस सामने आई तो सभी को समझ आया कि मामला हुआ कुछ नहीं था बस इन लेडीज ने मिलकर ही हंगामा करने की कोशिश की क्योंकि सामने रविना चन थी ये स्टेटमेंट दिया है रवीना टंडन के ड्राइवर जिसका नाम है जय कापसे जो उस रात रवीना की गाड़ी ड्राइव कर रहा था.