रानी मुखर्जी के ससुर को इस एक्ट्रेस से थी दिलोजान से मोहब्बत, 1000 बार भेजा रिश्ता फिर भी..

बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेस के प्यार में थे रानी मुखर्जी के ससुर। पामिला चोपड़ा से पहले खूबसूरत हसीना से हुई थी दिलो जान से मोहब्बत। एक नहीं दो नहीं हजार बार भेजा था शादी का रिश्ता। हर बार मिली असफलता। तो निधन से पहले एक्ट्रेस से लिया था वादा। अपनी फिल्मों और गानों से दुनिया के हर कोने में मौजूद भारती की जिंदगी में रोमांस के रंग घोलने वाले यश चोपड़ा को आज पूरा बॉलीवुड सलाम कर रहा है,

आज यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी है। 27 सितंबर 1932 को यश चोपड़ा का जन्म पाकिस्तान स्थित लाहौर में हुआ था। बॉलीवुड के रोमांस को विदेशों तक ले जाने वाले यश चोपड़ा ने यूं तो हर जॉनर की फिल्में बनाई लेकिन उन्हें खास पहचान मिली। रोमांटिक फिल्मों से अपनी फिल्मों से यश चोपड़ा ने जवान दिलों को मोहब्बत के खूब पाठ पढ़ाए। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि रानी मुखर्जी के ससुर निजी जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक थे,

पामिला चोपड़ा को अपनी हमसफर बनाने से पहले यश चोपड़ा को हिंदी फिल्मों की सबसे बिंदास और खूबसूरत एक्ट्रेस से दिलो जान से मोहब्बत हुई थी। यहां तक कि यश चोपड़ा ने उस हसीना को 1000 बार प्रपोज भी किया था और हर बार नाकाम ही लौटे। लेकिन इश्क की शिद्दत ऐसी कि जिंदगी के आखिरी दिनों तक यश चोपड़ा अपनी पहली मोहब्बत को नहीं भूले थे। और निधन से कुछ रोज पहले ही यश चोपड़ा ने उनके सामने एक शर्त रखी थी,

सबसे पहले तो बता दें कि वो हसीना कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज थी। जी हां रानी मुखर्जी के ससुर और आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा को कभी मुमताज से इश्क हुआ था। और इस बात का खुलासा खुद मुमताज ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि यश चोपड़ा ने कई बार उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन वह हर बार उन्हें रिजेक्ट कर देती थी,

इस बारे में बात करते हुए मुमताज ने कहा था कि यश जी मुझे सच में बहुत पसंद करते थे। उस समय वो अपने भाई बी आर चोपड़ा के असिस्टेंट थे। वो मुझे पसंद करते थे। मैं यह नहीं कह रही थी कि मैं बहुत सुंदर थी। मैं समझदार थी इसलिए वो मुझे पसंद करते थे। मैं जवान थी और वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे,

उन्होंने बहुत शराफत से तमीज से मुझे शादी का ऑफर दिया। उन्होंने कहा, मोटी-मोटी आई लव यू और मैंने कहा, नहीं मैं काम पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं कहीं पहुंचना चाहती थी। इसके साथ ही मुमताज ने उनका प्रपोजल ठुकराने की वजह भी बताई। मुमताज ने कहा कि वह यश चोपड़ा का बहुत सम्मान करती थी लेकिन उनके बीच वो केमिस्ट्री नहीं थी जो शादी के लिए दो लोगों के बीच में होनी जरूरी है,

मुमताज ने यश चोपड़ा के उस वादे के बारे में खुलासा भी किया जो यश चोपड़ा के निधन से चंद दिन पहले मुमताज से उन्होंने लिया था। मुमताज ने कहा कि जब उनका निधन हुआ तो मैं बहुत रोई थी। तब मैं लंदन में थी। उन्होंने कुछ वक्त पहले ही मुझे कॉल करके उनकी नई फिल्म देखने के लिए कहा था,

उन्होंने कहा था वादा करो कि तुम यह फिल्म देखोगी। मैंने कहा हां लेकिन वो गुजर गए। गौरतलब है कि यश चोपड़ा का निधन 21 अक्टूबर 2012 को 80 साल की उम्र में हुआ था। यश चोपड़ा को डेंगू हुआ था और तेज बुखार के चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका था.

Leave a Comment