जैसे ही आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने अपनी बेटी राहा कपूर का फेस पूरी दुनिया को दिखाया सभी की आंखें फटी की फटी रह गई लेकिन तभी वहां कुछ ऐसा घटित हुआ जानकर आप भी बहु चक के रह जाएंगे जी हां दोस्तों फाइनली वो पल आ ही गया जिसका सबको इंतजार था.
रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है राहा का कपल ने पहली बार मीडिया के सामने चेहरा दिखाया एक साल की राहा की पहली झलक ने हर किसी को दीवाना बना दिया है व बेहद ही क्यूट दिखती हैं लिटिल राहा बिल्कुल अपने पापा रणवीर कपूर पर गई हैं नीली आंखें मासूमियत से भरा चेहरा और प्यारी सी मुस्कान सभी को उसका दीवाना बना रही हैं वैसे कपूर खानदान में नीली आंखें राज कपूर करिश्मा कपूर और तैमूर की भी है.
वहीं जैसे ही राह की फोटो रिवील की गई सोशल मीडिया पर स्टार कड राहा कपूर वायरल होने लगी हैं क्यूट रा से लोग नजरें नहीं हटा पा रहे हैं यही कारण है कि आलिया और रणवीर ने शुरुआत में बेबी का चेहरा सीक्रेट रखा शायद उन्हें बेबी राहा को नजर लगने का डर था आपको क्या लगता है राहा कपूर किसके जैसी दिखती है कमेंट जरूर कीजिएगा.