परफेक्ट नहीं था दीपिका रणबीर का रिश्ता। एक्ट्रेस की तरफ से रह गई थी कई कमियां। सालों बाद हुआ दुआ की मम्मी और राह के पापा के ब्रेकअप की वजह का खुलासा। नीतू कपूर ने खोली दीपिका रणबीर के रिश्ते की सच्चाई। बेटे के दिल फेक नेचर पर मां ने गिनवाई एक्स गर्लफ्रेंड की कमियां,
नीतू कपूर के लाडले बेटे रणबीर कपूर की इश्क वाली कहानियां कौन नहीं जानता। अपने सक्सेसफुल फिल्मी करियर से ज्यादा नीतू कपूर के लाडले बेटे लव अफेयर्स की चर्चा की वजह से इंटरनेट की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे में छाए रहते हैं। चिकनी चमेली गर्ल कैटरीना कैफ से लेकर बड़े पर्दे की लवली एक्ट्रेस दीपिका पाडुकोण संग इश्क लड़ाने वाले रणबीर कपूर ने दोनों ही एक्ट्रेसेस को धोखा देकर दिल तोड़ दिया था,
लेकिन अब लाडले की फ्लटी इमेज और हार्ट ब्रेक करने की पॉलिसी पर मां नीतू कपूर ने एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है और रणबीर के डिश करने की आदत पर एक्स की कमियों को हाईलाइट भी किया है। दरअसल अपने लाडले रणबीर के रिलेशनशिप पर बात करते हुए नीतू कपूर का एक थ्रोबैक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राह की दादी अपने बेटे की प्लेबॉय पर्सनालिटी को कवर करते हुए एक्स गर्लफ्रेंड में कमी होने के दावे कर रही हैं,
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर को खूब थू-थू का सामना करना पड़ा था। ट्वीटर प्लेबॉय जैसे नामों से आलिया के पति को बुलाने भी लोग लगे थे और रणबीर का नाम इंडस्ट्री की बाकी लड़कियों के साथ भी जुड़ा था। जिस पर नीतू कपूर ने बात करते हुए यह कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसकी कई सारी गर्लफ्रेंड थी। उसकी सिर्फ एक गर्लफ्रेंड थी जो कि दीपिका थी,
मुझे लगता है कि उनके रिश्ते में कुछ मिसिंग था। कुछ कमी थी। हो सकता है कि वह ठीक ना फील कर रहा हो और रिश्ता तोड़ना चाहता हो। हर किसी का रिश्ता होता है और वह आगे बढ़ जाते हैं। अगर रिश्ता परफेक्ट होता तो वह ब्रेकअप नहीं करते। तो सुना आपने अब अपने लाडले की हरकतों के सामने एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका में कमी बताना अब लोगों को गवारा नहीं हो रहा है। साथ ही नीतू के थ्रोबैक वीडियो को फिर से वायरल होता देख लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है,
और नीतू कपूर के साथ-साथ लाडले रणबीर कपूर को भी आड़े हाथ ले लिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कैटरीना और दीपिका दोनों ही अपनी बात को रखने में माहिर हैं। यही वो कमी थी जिसकी वजह से नीतू ने उन्हें मना कर दिया। रणबीर मान गए। कार्ड अटैचमेंट की दिक्कत तो आपको पता ही है। आगे एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा पोछा मार रही बेटे की हरकतों पर। एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा राजा बेटा सिंड्रोम,
इसके अलावा भी ढेरों कमेंट हैं जिसमें नीतू कपूर को ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही बेटे की हरकतों को कवर करने का इल्जाम भी लगाया जा रहा है। खैर एक वक्त पर डेटिंग और लव रिलेशंस की वजह से बदनाम होने वाले रणबीर कपूर अब अपनी गृहस्ती पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही बेटी राह और लेडी लव आलिया भट्ट के साथ बेस्ट और लग्जरी लाइफ भी बिता रहे हैं.