शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल ने एक साथ फुल फ्रेज तीन फिल्मों में काम किया है डॉन ओम शांति ओम और रावन तीनों को ही जनता का धुआंदार रिस्पांस मिला हीरो और विलन की इस जोड़ी को पर्दे पर बहुत पसंद किया गया।
अब हाल ही में अर्जुन रामपाल ने शाहरुख खान के साथ फिल्मों और उनके साथ पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया है अर्जुन ने कहा कि शाहरुख खान के अंदर बहुत गहराई है पिछले दिनों अर्जुन रामपाल द रणवीर शो पर आए थे।
इसी में उन्होंने बताया कि सिल्वर स्क्रीन से इतर उनकी और श खान की काफी अच्छी वॉर्डिंग है जब शाहरुख के बारे में बात की गई तो अर्जुन बोले शाहरुख खान के अंदर बहुत गहराई है उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है बहुत ज्यादा त्याग किए हैं बहुत कुछ सहा है वह बहुत समझदार हैं उन्हें पहले से पता चल जाता है कि क्या होने वाला है वह बहुत मेहनती है अर्जुन ने आगे कहा आप शाहरुख से सब कुछ थोड़ा-थोड़ा सीख सकते हैं अच्छे गुण वह खुद को कैसे रखते हैं और उनकी अच्छी आदतें जब आप इतनी सारी अच्छी आदतें बना लेते हैं कि बुरी आदतें उन पर हावी हो जाए तो समझिए।आप बहुत अच्छी तरह से ग्रो कर रहे हैं बस आपको इसी को जारी रखना है बस इसी से आपकी पर्सनालिटी और भी ज्यादा निखर जाएगी शाहरुख अपनी इन अच्छी आदतों को अपनी पर्सनालिटी में तब्दील करने में माहिर है शाहरुख खान की पहली मुलाकात पर भी बात की बताया कि उनकी पूर्व पत्नी मेहर और शाहरुख की वाइफ कौरी खान दोस्त हैं।इसी के चलते वह एक दो बार शाहरुख से मिले थे इसके बाद उनके बीच बॉन्डिंग शुरू हो गई थी खैर अर्जुन आखिरी बार विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक में नजर आए थे अब वह जल्द ही द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में नजर आएंगे जहां उन्होंने सिद्धन महर इनामदार का किरदार निभाया है।