हे भगवान 😲 सलमान खान पर भारी फा’यरिं’ग की खबर सुनकर राखी सावंत बेहोश हो गईं…

उस वक्त राखी सावंत के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उन्हें पता चला कि सलमान भाईजान के घर में दिन दहाड़े गोलियां चल गई हैं अभी तक तो राखी सावंत को सलमान खान की खबर भी नहीं थी लेकिन तभी अचानक पीछे से कुछ आवाज आई और वह घटित हो गया जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

जी हां दोस्तों भारत में इन दिनों गैंगस्टर की एक्टिविटी बेलगाम तरीके से बढ़ रही है आए दिन बॉलीवुड स्टार्स को खुलेआम धमकियां मिलती हैं फेरती की मांग की जाती है तो कहीं आपसी रंजीस के बहाने से गोलियां चलती दिखाई दे जाती हैं आज जब सवेरे सवेरे सलमान खान के घर गोलियां चली जिसके बाद सारे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया.

जबकि सलमान खान सिक्योरिटी के मामले में सबसे बड़े स्टार हैं सलमान खान के लिए z प्लस सिक्योरिटी उनके साथ चलती है पर हैरानी की बात यह रही कि इतनी सिक्योरिटी के बाद भी गोलियां चलाने वाले को पता कैसे चला कि आज सलमान खान उनके गैलेक्सी वाले अपार्टमेंट में ठहरने वाले हैं सवेरे सवेरे सलमान खान भी हक्के बक्के रह गए.

जब गोलियों की आवाज से सारा घर गूंज उठा आनन फानन में सलमान खान को किसी सुरक्षित जगह ले जाया गया इस वक्त पूरे सोशल मीडिया में यह खबर गूंज रही है वहीं जब राखी सावंत को इसकी जानकारी लगी तो वे बेसुध होकर गिर पड़ी उनके मुंह से सिर्फ सलमान भाईजान का नाम निकल रहा था वैसे आपको क्या लगता है इस गोलीबारी के पीछे किसका हाथ है कमेंट जरूर कीजिएगा.

Leave a Comment