नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर से पहले महेश बाबू को रामायण ऑफर की थी। वो इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले थे। मगर जिस वक्त उनके पास ये फिल्म आई तब तक वो एसएस राजामौली की एसएसएमबी 29 को अपनी डेट्स दे चुके थे। इसलिए उन्होंने रामायण में काम करने से इंकार कर दिया,
महेश के फैंस को अब तक इस चीज का मलाल है। मगर लगता है कि राजा मौली ने उनकी इस इच्छा को भाप लिया है। खबर है कि वह एसएसएमबी 29 में महेश को भगवान राम के किरदार में पेश करने वाले हैं। डेकिन क्रॉनिकल ने सोर्स के हवाले से बताया महेश बाबू फिल्म के कुछ खास हिस्सों में भगवान राम के रोल में भी नजर आएंगे,
दूसरे कालखंड में घटने वाला यह सीन लगभग 8 मिनट लंबा होगा जो दर्शकों को कई सदी पीछे ले जाएगा। महेश बाबू इसमें राक्षसों से लड़ते हुए दिखेंगे। यह फिल्म का सबसे गूज़बम देने वाला सीन होगा। फिल्म में ऐसे कई और सीन भी देखने को मिलेंगे। महेश बाबू राजामौली की इस फिल्म में हनुमान और संजीवनी बूटी वाला प्रसंग का भी जिक्र होगा,
ऐसे में संभव है कि वह भगवान राम और हनुमान को इस फिल्म का हिस्सा बनाएं। राजामौली इससे पहले आरआरआर में ऐसा प्रयोग कर चुके हैं। फिल्म के एक एक्शन सीन में उन्होंने रामचरण को भगवान राम के अवतार में दिखाया था। यह सीन इतना पॉपुलर हुआ कि लोग रामायण में रामचरण को कास्ट करने की मांग करने लगे,
ऐसे में पब्लिक महेश को भी भगवान राम के किरदार में देखने के लिए उत्साहित है। एसएसएमबी 29 को दुनिया के 120 से अधिक देशों में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है। ऐसी रिलीज़ अवतार और अवेंजर्स एंड गेम जैसी फिल्मों को भी नहीं मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को इतना बड़ा रिलीज देने के लिए एसएस राजामौली वार्नर ब्रदर्स से बात कर रहे हैं,
राजामौली शुरू से ही इस मूवी को ग्लोबल प्रोजेक्ट की तरह डेवलप कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इस बात का खास ध्यान रखा है कि वो एसएसएमबी 29 के जरिए दुनिया को भारतीय संस्कृति की झलक दें। जहां तक स्टार कास्ट की बात है, महेश के अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन और आर माधवन जैसे चर्चित एक्टर्स नजर आने वाले हैं,
नवंबर में इस फिल्म की पहली झलक रिलीज़ की जाएगी। मेकर्स अक्टूबर 2026 में इस फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि जब तक इस पर ऑफिशियल कोई अनाउंसमेंट नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह जानकारी मेरे साथी शुभांजल ने जुटाई है.