बॉलीवुड के फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी बार शादी रचा ली है तलाक के 2 साल बाद रफ्तार फिर से दूल्हा बन गए हैं रफ्तार ने फैशन स्टाइलिश मनराज जवांदा संग सात फेरे ले लिए हैं खबरों की माने तो कपल ने आज ही शादी की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं सामने आई वेडिंग की पहली फोटो में दूल्हा दुल्हन पेस्टल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं वहीं दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी अपना दिल दे बैठे हैं शादी की तस्वीरों से पहले हल्दी सेरेमनी की भी कुछ फोटो सामने आई थी जिसमें कपल मस्ती करते हुए नजर आया था वहीं हल्दी के मौके पर दोनों मैचिंग पीले और सफेद आउटफिट में दिख रहे थे इसके अलावा संगीत सेरेमनी की एक वीडियो में रफ्तार और मनराज सपनों में मिलती है गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आए थे.
रफ्तार की पहली शादी कोमल बोहरा से हुई थी दोनों ने 5 साल तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2016 में शादी कर ली थी हालांकि उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी जून 2022 में उनका तलाक फाइनली हो गया था रफ्तार की दूसरी पत्नी मनराज की बात करें तो वह पेशे से फैशन स्टाइलिश हैं.
रफ्तार इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जानामाना नाम है रफ्तार हनी सिंह के साथ माफिया मुंडीर ग्रुप से भी जुड़े रहे थे रफ्तार ने तमंचे पे डिस्को धाकड़ और ऐसाम शैतान जैसे कई ट्रैक्स गाए हैं हमारी तरफ से रफ्तार को इस नए सफर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.