मोहम्मद रफ़ी के बेटे ने लता मंगेशकर पर पिता का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया..

आशा भोसले और लता मंगेशकर को शर्म आनी चाहिए। यह दोनों बहनें मेरे पिता मोहम्मद रफी से चिढ़ती थी और इन्हीं ने उनका करियर बर्बाद किया। मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी के आरोपों ने फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है। उन्होंने लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर और आशा भोसले पर संगीन आरोप लगाए हैं। शाहिद ने लता और आशा पर उनके पिता का करियर बर्बाद करने का आरोप मड़ा है,

शाहिद ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा कि आशा भोसले और लता मंगेशकर यह दोनों बहनें उनके पिता से जुड़ती थी। इन दोनों बहनों को उनसे जलन होती थी और इसलिए इन दोनों ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। शाहिद रफी ने यह भी खुलासा किया कि जब उनके पिता मोहम्मद रफी का नाम सबसे ज्यादा सॉन्ग गाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाना था तो भी लता मंगेशकर ने टांग अड़ाई,

शाहिद रफी ने आरोप लगाया कि आशा भोसले ने कहा था कि उनके पिता मोहम्मद रफी की आवाज में रेंज नहीं है। शाहिद ने इस पर आशा भोसले को जवाब देते हुए कहा तुम बूढ़ी हो गई हो। अपने बारे में बात करो। मुझे उनके सामने यह कहने में कोई झिझक नहीं है और मैंने लता जी को उनके निधन से पहले ही यह बात बता दी थी। लता जी ने कहा था कि अब्बा का करियर ढलान पर था और इसलिए उन्होंने उनसे माफी मांगी थी,

पर अब्बा ने ऐसा कभी नहीं कहा था। मैं आपको बता सकता हूं कि लता जी ने यह कहा था और दो लोग अब्बा के पास आए और उनसे कहा था कि वह लता जी को माफ कर दें। कई और फीमेल सिंगर्स उभर रही थी। जिनमें खुद उनकी बहन भी शामिल थी और वह इनसिक्योर थी। मुझे बताइए किसे पतन का खतरा था,

शाहिद रफी ने यह भी बताया कि उनके अब्बा ने कभी लता मंगेशकर से पर्सनली बात नहीं की। हालांकि नरगिस और जयकिशन के कहने पर उनके अब्बा मोहम्मद रफी ने लता मंगेशकर को माफ कर दिया था। पैचअप के बाद रफी और लता ने एक साथ एक शो भी परफॉर्म किया था। साल 1980 में रफी का इंतकाल हो गया,

वह डायबिटीज और हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। साल 1967 में रफी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वहीं लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया था। हालांकि शाहिद के इस इंटरव्यू ने लोगों को काफी हैरान कर दिया है। आपका क्या कहना है इस पर? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.

Leave a Comment