राधिका मर्चेंट का लहंगा था बेहद खास… जिसे बनाने में लगी 70 कलाकृतियां और 5,700 घंटे, जानिए खासियत…

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी वनीता अंबानी ने 1 से 3 मार्च 2024 तक अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए एक स्टार स्टडेड प्री वेडिंग पार्टी की मेजबानी की अंबानी परिवार के प्रत्येक सदस्य ने इस जश्न को दिल खोलकर एंजॉय किया हालांकि पार्टी अब खत्म हो चुकी है लेकिन इंटरनेट अभी भी इसकी इनसाइड झलकियां से सरोवर है.

इसी बीच राधिका मर्चेंट के एक नए लुक ने हमारा ध्यान खींचा है तीन दिनों तक चलने वाले प्रीवेडिंग उत्सव में उनके फैशन ने निश्चित रूप से हमें रोमांचित कर दिया है हाल ही में हमें राधिका की एक और प्रीवेडिंग लुक की झलक मिली जिसमें उनकी सुंदरता ने हमारा दिल जीत लिया मेला रूड समारोह के लिए राधिका मर्चेंट ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था उन्होंने स्टील ब्लू लहंगे के साथ केप स्टाइल डायमंड कटवर्क वाली चोली पहनी थी.

लहंगे को हर तरफ से सरोज की क्रिस्टल से सजाया था राधिका के लहंगे में कुल 3 लाख सरोज की क्रिस्टल्स लगे थे राधिका के रॉयल लहंगे को तैयार करने में 5000 700 घंटे लगे अपने संगीत नाइट के लिए राधिका मंचन टी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से गोल्डन कलर का लहंगा पहना था मनीष मल्होत्रा के अनुसार चोली में मेटल मेस ड्रेप थी और इसे हर मोड़ पर कुल 20000 सर्वोस की क्रिस्टल्स थे इस पीस को 70 कारगर ने मिलकर बनाया था फिलहाल हमें राधिका का लुक बेहद पसंद आया आपको इस बारे में क्या कहना है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं.

Leave a Comment