अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शाही शादी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी। छोटी बहू बनकर जब राधिका मर्चेंट आई तो पूरे देश ने वो शाही शादी देखी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राधिका मर्चेंट की जाति क्या है? चलिए आपको बताते हैं। अंबानी परिवार की जाति की बात करें तो वह मोद बनिया जाति से है और यह गुजराती कम्युनिटी है,
यह लोग ज्यादातर बिजनेस करते हैं और अंबानियों का इसमें कोई जोड़ नहीं है। लेकिन राधिका मर्चेंट की बात करें तो वह मोद बनिया जाति से नहीं आती है। हालांकि उनकी खूबसूरती चर्चा में रहती है और अक्सर वह सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। राधिका मर्चेंट भी एक सक्षम परिवार से आती हैं,
और अनंत अंबानी की बचपन की दोस्त हैं। राधिका की जाति की बात करें तो वह कुछ भाटिया है। यह जाति भी गुजराती हिंदू परिवार में पाई जाती है। राधिका मर्चेंट के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट और मां का नाम शैला मर्चेंट है। बता दें कि वीरेन एनकोर हेल्थ केयर के सीईओ हैं। फिलहाल अंबानी परिवार में आकर राधिका भी राधिका अंबानी हो चुकी है,
और अक्सर अनंत के साथ काम में हाथ बटाते दिखती हैं। राधिका को ससुराल में बेहद पसंद किया जाता है और वह अक्सर नीता अंबानी के आसपास दिखती हैं। अनंत राधिका की शादी के चर्चे आज तक होते रहते हैं। फिलहाल यह जानकारी आपको कैसी लगी? नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय जरूर बताएं। ऐसी ही और खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए.