रणबीर अलाबाद के पिता को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है रणबीर अलाबाद के पिता स्पर्म बैंक चलाते हैं वह आईवीएफ के क्षेत्र का जानामाना नाम है उन्हें मिरकल मैन भी कहा जाता है रणबीर हमेशा अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं खासकर अपने पिता को वह कभी सामने नहीं लाते इस वक्त रणबीर अलाबाद के एक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है.
उन्होंने इंडियाज गट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के सेक्सुअल रिलेशन के बारे में एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था रणबीर ने इसके बाद माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया था पता चला है कि रणबीर के पिता गौतम अलाबाद या बहुत बड़ी शख्सियत हैं गौतम अलाहाबाद स्पर्म बैंक चलाते हैं आईवीएफ के क्षेत्र में व जानामाना नाम है उन्हें मिरकल मैन के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने ही भारत में पहली ट्रांस एथनिक सरोगेसी और समलैंगिक जोड़े के लिए पहली प्रेगनेंसी कराई थी.
गौतम अलाबाद या डॉक्टर्स के परिवार से आते हैं उन्होंने अपनी बिल्डिंग के गैराज में एक छोटी सी क्लीनिक और लैब शुरू की थी जहां वो सीमैन प्रोसेसिंग करते थे बाद में उन्होंने रोटंडम से एक आईवीएफ सेंटर शुरू किया उन्होंने इस क्षेत्र में कई किताबें और पेपर भी लिखे हैं और वह कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं भारतीय कानून के प्रावधानों के तहत रोटंडम एकमात्र एलजीबीटी फ्रेंडली क्लीनिक है.
रणबीर की मां स्वाती इलाहाबाद दिया भी एक फीमेल डॉक्टर हैं रणवीर अलाबाद या के अपने पिता के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं यह बात उन्होंने खुद अपने मुंह से एक इंटरव्यू में बताई थी रणबीर को इस वक्त मुंबई पुलिस ढूंढ रही है दो समन भेजे जाने के बाद भी वह पुलिस के पास बयान दर्ज कराने नहीं आए हैं उनके घर पर ताला लटका हुआ है पुलिस उनकी खांक छाक रही है उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है वेल रणबीर के पिता के बारे में जानकर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.