बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार ने निजी तौर पर उनका अंतिम संस्कार किया। हालांकि बाद में उनकी याद में अलग-अलग प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने ताज लैंड्स एंड में प्रार्थना सभा रखी थी,
वहीं उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने अलग मुंबई स्थित उनके घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। अब थिएटर ओनर मनोज देसाई ने दोनों प्रार्थना सभाओं के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि हेमा मालिनी ने दिवंगत आत्मा के लिए अलग प्रार्थना सभा आयोजित करके समझदारी का काम किया। मनोज ने कहा मुझे हैरानी नहीं हुई कि हेमा जी नहीं आई,
किसी विवाद या ऐसी कोई बात होने से पहले ही उन्होंने उनके लिए अलग प्रार्थना सभा आयोजित कर ली। अच्छा हुआ कि वह नहीं आई। हेमा और धर्मेंद्र जी बहुत करीबी थे। लेकिन अगर किसी ने उन्हें कुछ कहा होता, तो पूरी प्रार्थना सभा बिगड़ जाती। इसीलिए अच्छा हुआ कि उन्होंने अलग से प्रार्थना सभा आयोजित की। प्रार्थना सभा में भारी भीड़ के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा,
“मैं इतने सारे कलाकारों की प्रार्थना सभाओं में गया हूं। इसमें राजेश खन्ना भी शामिल है। जहां मैं अमिताभ बच्चन के बगल में बैठा था। यश चोपड़ा की प्रार्थना सभा में भी गया था। लेकिन धर्म जी जैसी प्रार्थना सभा मैंने कहीं नहीं देखी। लगा जैसे पूरा देश वहां था। ऐसा कोई नहीं था जो आना नहीं चाहता हो। फिलहाल आपका इस खुलासे पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.